सिवनी: मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में राजस्व निरीक्षक अनिल मिश्रा पर दबंगों ने हमला कर दिया. राजस्व निरीक्षक अनिल मिश्रा पर डंडो और हाथ मुक्कों से मारपीट की गयी. मौके पर कुछ ग्रामीणों ने बीच बचाओ किया. जिससे राजस्व निरीक्षक की जान बच पाई.
दरअसल नायाब तहसीलदार सिवनी के आदेश पर राजस्व निरीक्षक सिवनी अनिल मिश्रा द्वारा राधेश्याम पिता गोविन्द सनोडिया, लाखनवाडा थाना क्षेत्र निवासी बघोडी की जमीन खसरा नंबर 380/2 रकवा 1.9200 हेक्टेयर जमीन का सीमाकन करने राजस्व निरीक्षक अनिल मिश्रा के साथ उस क्षेत्र की पटवारी नीतू यादव हल्का नंबर 124 एवं ग्राम बघोड़ी का कोटवार मनोज कुमार गजभिये के साथ गये हुये थे।
उक्त जमीन का सीमांकन ग्राम बघोड़ी और मोहगांव की सीमा पर लगे चांदा से मिलान कार्य टीम द्वारा किया जा रहा था इसी बीच बाजू वाले खेत का मालिक पेशू पिता टेकचट सनोडिया एवं उसका लड़का विनोद पिता पेशु सनोडिया दोनो (निवासी ऐरपा) सीमांकन का कार्य देखते ही आग बबूला हो गए.
आग बबूला हुए बाजू वाले खेत का मालिक और उसका लड़का राजस्व निरीक्षक अनिल मिश्रा और उनकी टीम को दबंगई दिखाने लगा. दबंगई दिखाते हुए उसके द्वारा कहा गया कि जो जरीब से नाप तुम लोग कर रहे हो वो मेरे खेत की सीमा तरफ क्यू आ रही है. इस बात का जवाब देते हुए राजस्व निरीक्षक अनिल मिश्रा ने उन्हें बताया सीमांकन हो जाने दो में पंचनामा बनाऊगा आपको भी पंचनामा में शामिल करूंगा अगर कोई समस्या आयेगी तो बताना.
पर दबंगई दिखाने वाले इतनी शालीनता से कोई बात समझते कैसे. राजस्व निरीक्षक अनिल मिश्रा द्वारा अपनी बात पूरी कह पाते उससे पहले ही सीमांकन कार्य से आग बबूला हुए पशु और विनोद सनोडिया ने शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करते हुए शासकीय कार्य करते समय अचानक हमला हमला कर दिया.
विनोद सनोडिया लगातार माँ बहन की गन्दी गन्दी गालिया देने लगा जब राजस्व निरीक्षक अनिल मिश्रा ने गाली गलोंच करने से मन किया तो विनोद सनोडिया की दबंगई और बढ़ गयी विनोद सनोडिया ने दबंगई दिखाते हुए पास पड़ी एक लकड़ी उठाकर उससे हमला कर राजस्व निरीक्षक अनिल मिश्रा को लहुलुहान कर दिया.
खुदको दबंग समझने वाले विनोद सनोडिया ने लकड़ी से राजस्व निरीक्षक अनिल मिश्रा पर हमला किया तो वहीँ उसके दबंद बेटे पेशू सनोडिया ने भी माँ बहन की गंदी गंदी गालिया देते हुये हाथ मुक्कों से मारपीट की. इस हमले से राजस्व निरीक्षक अनिल मिश्रा को गंभीर चोट आने की खबर प्राप्त हुई है.
मारपीट के बाद दबंगों की धमकी – दोबारा सीमांकन के लिए आए तो मिलेगी मौत
खुदको दबंगों का बादशाह समझ रहे पशु सनोडिया और विनोद सनोडिया ने मारपीट के बाद राजस्व निरीक्षक अनिल मिश्रा, पटवारी नीतू यादव, कोटवार सभी को धमकी देते हुए कहा दोबारा जमीन का सीमांकन करने यहां आए तो जान से मार देंगे. मौके पर उपस्थित कुछ ग्रामीणों द्वारा बीच बचाओ किया गया. वरना इन दोनों दब्नागो द्वारा ना जाने किस तरह की घटना को अंजाम दिया जा सकता था.