Home » सिवनी » सिवनी रेलवे समाचार: 24 अप्रैल से 3 यात्री ट्रेनें, 25 अप्रैल से पातालकोट व पेंचव्हेली का संचालन सिवनी से

सिवनी रेलवे समाचार: 24 अप्रैल से 3 यात्री ट्रेनें, 25 अप्रैल से पातालकोट व पेंचव्हेली का संचालन सिवनी से

By: SHUBHAM SHARMA

On: Sunday, April 23, 2023 5:36 PM

Seoni-Railway-News
Seoni railway News: सिवनी रेलवे समाचार: 24 अप्रैल से 3 यात्री ट्रेनें, 25 अप्रैल से पातालकोट व पेंचव्हेली का संचालन सिवनी से
Google News
Follow Us

सिवनी रेलवे समाचार: सिवनी जिला मुख्यालय में 24 अप्रैल से बड़ी रेल लाईन में ट्रेनों का सञ्चालन शुरू होगा. 24 अप्रैल से रीवा इतवारी एक्सप्रेस तो 25 अप्रैल से फिरोजपुर (दिल्ली) छिंदवाड़ा पातालकोट एक्सप्रेस एवं इंदौर छिंदवाड़ा पेंचव्हेली भोपाल का संचालन प्रारंभ होगा.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रीवा से दोपहर 12.10 बजे रीवा-इतवारी (Rewa ITR EXP) ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे, जो कि सतना,मैहर, कटनी, जबलपुर, कच्चापुरा, नैनपुर, सिवनी, चौरई, छिंदवाडा, सौंसर, सावनेर, होते हुए इतवारी तक चलेगी।

इसके साथ ही इसी समय प्रधानमंत्री द्वारा नैनपुर से छिंदवाड़ा एवं छिंदवाड़ा से नैनपुर इन दोनों ही ट्रेनों का वर्चुअल रूप से हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया जायेगा।

25 अप्रैल से पातालकोट व पेंचव्हेली का संचालन

कल यानी 24 अप्रैल को उक्त तीनों ट्रेनों क्रमशः रीवा-इतवारी एक्सप्रेस, छिंदवाड़ा से नैनपुर व नैनपुर से छिंदवाड़ा के प्रारंभ होने के बाद आगामी 25 अप्रैल को सुबह सांसद डॉ. ढालसिंह बिसेन फिरोजपुर (दिल्ली) छिंदवाड़ा पातालकोट एक्सप्रेस एवं इंदौर छिंदवाड़ा पेंचव्हेली भोपाल दोनों ही ट्रेनों को सिवनी रेल्वे स्टेशन से हरी झंडी दिखा सिवनी से रवाना करेंगे.

सिवनी जिले में बढेगा व्यापार

8 साल पहले लगे मेगाब्लाक की वजह से व्यापारिक द्रष्टि से सिवनी जिला पीछे दिखाई दे रहा है लेकिन अब 8 वर्षों के इंतजार के बाद सिवनी से बड़ी रेल लाईन का संचालन 24 अप्रैल से किया जा रहा है यह दिन इतिहास के पन्नों में दर्ज हो जाएगा।

देखा जाए तो 24 व 25 अप्रैल से ट्रनों के संचालन से सिवनी जिले से उत्तर से दक्षिण तथा पूर्व से पश्चिम तक यात्री आवागमन शुरू होगा वहीं दूसरी ओर इससे जिले का व्यापार में वृद्धि होगी तथा उद्योगों के आगमन का मार्ग प्रशस्त होगा ।

भाजपा द्वारा विशाल रैली का आयोजन

भाजपा मीडिया प्रभारी श्रीकांत अग्रवाल ने बताया कि इन यात्री ट्रेनों के प्रारंभ होने के अवसर पर जिला भाजपा द्वारा, भाजपा कार्यालय बारापत्थर से एक विशाल वाहन रैली का आयोजन भी किया गया है जो नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुये सिवनी रेल्वे स्टेशन पहुँचेगी।

इस रैली में विशेष रूप से भाजपा अध्यक्ष आलोक दुबे, सांसद डॉ. ढालसिंह बिसेन, सिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुन, राकेश पाल सिंह, श्रीमती नीता पटेरिया, नरेश दिवाकर सहित पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल रहेंगे। इस विशाल रैली का सिवनी शहर में अनेक स्थानों में स्वागत भी किया जाएगा।

Web Title: Seoni railway news: 3 passenger trains from April 24, operation of Patalkot Express and Panchvalley Express from April 25

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment