सिवनी: प्राचार्य ने शिक्षिका के सिर पर मारा तमाचा, FIR दर्ज; जांच दल गठित – VIDEO

By SHUBHAM SHARMA

Updated on:

Keolari-School-News

सिवनी, केवलारी। केवलारी ब्लॉक में सिर्फ कुछ लोगों की वजह से ही शैक्षणिक संस्थाओं की छवि धूमिल हो रही कुछ ही दिन पूर्व महाविद्यालय में विवाद के बाद अब एक और विवाद हायर सेकेंडरी स्कूल खैररांजी में सामने आया हुआ है. जहां शिक्षिका ने अपने ही स्कूल के प्राचार्य पर गंभीर रूप से आरोप लगाते हुए बताया कि प्राचार्य के द्वारा शिक्षिका के सर पर हाथ मारा गया इतना ही नहीं अपशब्द भी बोले गए।

शिक्षिका ने आगे आरोप लगाते हुए अपने बयान दिए हैं कि पूर्व में भी अशोभनीय शब्दों के माध्यम से ऐसे कई बार प्राचार्य की बातों को मर्यादा के रूप में सहन की लेकिन इस बार की घटना से मैं बेहद आहत हुई इसलिए मैंने अपने से उच्च अधिकारी जिसमे जिला कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र के माध्यम से शिकायत की है एवं पुलिस थाना केवलारी में शिकायत लिखवाने पहुंची थी।

खैररांजी स्कूल के प्राचार्य पर पहले भी कई ऐसे विवादित मामले दबाए जा चुके है

जन चर्चा में है कि खैररांजी विद्यालय के प्राचार्य की पूर्व में भी कई शिकायतें की जा चुकी है उनके अमानवीय व्यवहार एवं शिक्षकों के प्रति उनके साथ आदर्श व्यवहार न करना कहीं ना कहीं शिक्षकों के सम्मान में ठेस पहुंचाने का कार्य प्राचार्य के द्वारा पूर्व में भी किया जा चुका है।

जांच दल गठित करके जिला शिक्षा अधिकारी स्वयं कर रहे जांच दल का नेतृत्व

YouTube video player

जिला शिक्षा अधिकारी ने तुरंत घटना पर शिक्षिका की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए जांच दल गठित करके स्वयं ही जांच दल के नेतृत्व करते हुए 6 अप्रैल 2024 को खैररांजी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पर पहुंचकर स्कूल के अंतर्गत कार्य शिक्षक शिक्षिकाओं एवं कर्मचारी प्राचार्य एवम शिकायतकर्ता शिक्षिका के मत को जाना और सबके कथन बंद लिफाफे पर लेकर गए।

मामले की गंभीरता को देखते हुए जब मीडिया ने जिला शिक्षा अधिकारी से संपर्क साधा तो जिला शिक्षा अधिकारी ने इस मामले को लेकर उचित कार्रवाई करने का भरोसा जताया, मीडिया ने आगे प्रश्न करते हुए उनसे पूछा कि केवलारी ब्लॉक में इसके पूर्व में भी कई स्कूलों में ऐसे अनुशासनहीनता के मामले प्रकाश में आ रहे तो उनका कहना है कि शिक्षा क्षेत्र में विद्यालयों पर अनुशासन रखना और शिक्षक शिक्षिकाओं में आपसी समन्वय और आदर्श व्यवहार का प्रस्तुतीकरण होना अत्यंत आवश्यक है जिसको लेकर हम गंभीर है अगर किसी भी अधिकारी कर्मचारी या शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के साथ कोई भी दुर्व्यवहार करता है तो जिला शिक्षा विभाग उचित कार्यवाही करेगा।

प्राचार्य, हाई सेकेंडरी स्कूल खैररांजी
मेरे द्वारा कोई भी ऐसा कार्य नहीं किया गया है जिससे किसी को ठेस पहुंचे मैं सिर्फ शिक्षिका के सिर पर स्पर्श किया था

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment