सिवनी। सिवनी जिले के घंसौर विकासखंड अंतर्गत गांव ब्यौहारी थाना किंदरई निवासी 15 वर्षीय एक नाबालिग छात्रा से अश्लील बातें करने की रिपोर्ट पर शुक्रवार को स्कूल के एक शिक्षक पर किंदरई पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
छात्रा ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि ब्यौहारी स्कूल में गणित शिक्षक शिवकुमार पटैल के द्वारा मना करने के बाद भी व्हाट्सप के माध्यम बार बार मैसेज भेजकर परेसान किया जा रहा था।
पुलिस ने लिखित आवेदन पत्र के अवलोकन से प्रथम दृष्टया शिक्षक शिवकुमार पटैल के विरूध्द धारा 354 354 (d) भादवि. 7/8, 9(f)/10,11(iv)/12 पॉक्सो एक्ट 3 (1) (wi) 3(2) (va) एसएटी एक्ट का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
गणित विषय के शिक्षक शिवकुमार पटैल के द्वारा मेरे मना करने के बाद भी मुझे व्हाट्सप के माध्यम बार बार से मैसेज भेजकर परेसान किया जा रहा था।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला ब्योहारी में कक्षा दसवीं में पढने वाली छात्रा हूँ। इस साल कक्षा दसवी की परीक्षा दी हूँ। मेरे गणित के शिक्षक शिवकुमार पटैल के द्वारा मुझसे मेरा नंम्बर मांगा गया था। मुझे लगा सर पढाई के सबंध में कोई जानकारी देने के लिये नंबर माँग रहे है तो मैनें अपने मामा का मो.नं. दे दी थी। में अपने मामा का मोबाईल चलाने के लिये ले लेती थी।
दिनाँक 03.04.2024 को मेरे गणित के शिक्षक शिवकुमार पटैल के द्वारा उसके मो.नं. से मुझे Hi का मैसेज किया कि मुझे तुमसे बात करनी है। मैने बोली की क्या बात करना है तो मेरे शिक्षक शिवकुमार पटैल ने बोला की में तुमसे मिलना चाहता हूँ तुमसे मिलकर बात करना है।
तो मैनें मना कर दिया कि में नही मिल सकती मुझे इस तरह के मैसेज मत करना लेकिन मेरे शिक्षक शिवकुमार पटैल बार बार मेरे मना करने पर भी मुझे व्हाट्सप में मैसेज करके परेशान कर रहे है। और एक दिन दिनाँक 25.04.2024 को मेरे मो.नं. पर अपने मो.नं. से फोन किये और कहने लगे तुम मुझसे बात क्यो नही करती हो में तुम्हे पसंद करता हूँ।
मुझे तुमसे मिलना है और मुझसे अश्लील व गंदी-गंदी बाते करने लगे तब मैनें अपने सर को बोला कि आप मेरे शिक्षक है। मुझसे इस तरह की बात मत करिये मै आदिवासी समाज की लड़की हूँ और मै नाबालिक हूँ। आप मुझसे इस तरह की बात नही कर सकते। तब मेरे सर कहने लगे कि कुछ नही होता सब चलता है। तब मैनें घटना की पूरी बात अपनी माँ एंव मामा को बताई।