सिवनी: छपारा ब्राह्मण समाज ने मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन, वैद्यराज प्रदीप दुबे की संदिग्ध अवस्था में मौत की सूक्ष्मता से जांच की मांग
वैद्यराज प्रदीप दुबे की कान्हीवाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत पददीकोना छीतापार के जंगल में मौत के मामले में छपारा ब्राह्मण समाज ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को छपारा फोर लाइन बाईपास पर सूक्ष्मता और परिस्थिति जन्य साक्ष्य के आधार पर जांच कराते हुए दोषियों पर आपराधिक मामला दर्ज करने के लिए ज्ञापन सौंपा हैं।
छपारा ब्राह्मण समाज ने अपने ज्ञापन में बताया कि 1 अगस्त दिन गुरुवार की रात्रि लगभग 9:30 बजे स्वर्गीय प्रदीप दुबे अपने घर से बस स्टैंड से आ रहा हूं कहकर निकले थे। लेकिन वे गुरुवार की रात्रि और 2 अगस्त दिन शुक्रवार को पूरे दिन भर घर नहीं पहुंचे थे।
इस दौरान गुरुवार की रात्रि और शुक्रवार के दिन भर उनकी पत्नी और परिजनों के द्वारा उनके मोबाइल नंबर पर लगातार संपर्क करने का प्रयास किया जाता रहा लेकिन स्वर्गीय प्रदीप दुबे का मोबाइल स्विच ऑफ बताता रहा। शुक्रवार की शाम लगभग 6:00 बजे उनका शव पददीकोना छीतापार के जंगल में संदिग्ध हालत में मिला था।
ज्ञापन में यह भी उल्लेखित किया गया है कि जिस स्थान पर स्वर्गीय प्रदीप दुबे का शव संदिग्ध हालत में मिला था उससे 500 मीटर की दूरी पर जुआं फड़ चल रहा था। जहां पर 1 अगस्त और 2 अगस्त की दरमियानी रात को कान्हीवाड़ा पुलिस ने रेड की कार्रवाई की थी।
इस जुआं फड़ में स्वर्गीय प्रदीप दुबे के साथ छपारा के तीन और लोग मौजूद थे जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार किया था। लेकिन प्रदीप दुबे का शव जुआं फड़ से मात्र 500 मीटर दूर संदिग्ध हालत में मिला था जिनके शरीर पर मारपीट के निशान मौजूद थे।
मुख्यमंत्री मोहन यादव को छपारा ब्राह्मण समाज ने सौंपे गए ज्ञापन में विनम्रता पूर्वक निवेदन करते हुए उक्त पूरे घटनाक्रम और संदिग्ध हालत में प्रदीप दुबे की मौत की निष्पक्ष जांच और दोषियों पर आपराधिक मामला दर्ज करते हुए ठोस कार्रवाई करने की मांग की हैं।