एक्शन मोड में सिवनी पुलिस: कोतवाली पुलिस की सट्टा-जुआ अड्डों पर देर रात छापेमारी, शराबियों पर कार्रवाई, 13 वाहन चालकों के कटे चालान

सिवनी जिले में अपराध पर लगाम लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक श्री सुनील मेहता के निर्देशन में कोतवाली पुलिस द्वारा देर रात तक चली विशेष मुहिम में जुआ, सट्टा, अवैध शराब और यातायात नियमों के उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की गई

SHUBHAM SHARMA
6 Min Read
एक्शन मोड में सिवनी पुलिस: कोतवाली पुलिस की सट्टा-जुआ अड्डों पर देर रात छापेमारी, शराबियों पर कार्रवाई, 13 वाहन चालकों के कटे चालान

सिवनी : सिवनी जिले में अपराध पर लगाम लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक श्री सुनील मेहता के निर्देशन में कोतवाली पुलिस द्वारा देर रात तक चली विशेष मुहिम में जुआ, सट्टा, अवैध शराब और यातायात नियमों के उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की गई। इस प्रभावी कार्रवाई के तहत 06 आरोपियों को सट्टा-जुआ के मामले में गिरफ्तार किया गया, ₹3810 की नगद राशि जप्त की गई, वहीं 13 वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई कर ₹4100 समन शुल्क वसूला गया। साथ ही, 05 शराबियों पर आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

📢 हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

सिवनी जिले में चल रहे अवैध गतिविधियों पर पुलिस की सख्त नजर

सिवनी जिला पुलिस अधीक्षक श्री सुनील मेहता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गुरु प्रसाद शर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती पूजा पांडे के मार्गदर्शन में, कोतवाली थाना प्रभारी श्री सतीश तिवारी के नेतृत्व में देर रात तक यह सघन अभियान चलाया गया।

कोतवाली पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि गंज एरिया एवं कुचबुंदिया मोहल्ला में कुछ लोग सट्टा पट्टी लिखने एवं जुआ खेलने का अवैध कार्य कर रहे हैं। सूचना की पुष्टि होते ही थाना स्तर पर विशेष टीम गठित कर, दो स्थानों पर एक साथ दबिश दी गई।

सट्टा-जुआ रेड में 06 आरोपी गिरफ्तार, नगद राशि एवं सामग्री जप्त

कोतवाली पुलिस द्वारा की गई रेड कार्यवाही में कुल 06 आरोपियों को रंगेहाथों गिरफ्तार किया गया। इनमें से तीन आरोपियों को सट्टा पट्टी लिखते समय तथा तीन को जुआ खेलते समय पकड़ा गया। इन आरोपियों के पास से ₹3810 नगद राशि, सट्टा-पट्टी एवं जुआ-सामग्री बरामद की गई।

गिरफ्तार सट्टा एवं जुआ आरोपियों की पहचान

क्रमांकआरोपी का नामपिता का नामउम्रपताअपराध
1श्याम कश्यपरघुनाथ ढीमर43 वर्षआजाद वार्ड, सिवनीसट्टा
2राजकुमार मानेश्वरसकाराम मानेश्वर35 वर्षकटंगी नाका, सिवनीसट्टा
3रेखनलाल नायकचेनूसिंह नायक47 वर्षबाम्हनदेही, डूंडा सिवनीसट्टा
4धीरज बरमैयासिताराम बरमैया42 वर्षमंगली पेठ, सिवनीजुआ
5सुशील कुमार बरमैयाशिवकुमार बरमैया33 वर्षसागर, थाना बंडोलजुआ
6आशीष कुमार दुबेगणेश प्रसाद दुबे45 वर्षरेलवे स्टेशन मजार के पास, सिवनीजुआ

इन सभी आरोपियों के विरुद्ध थाना कोतवाली में वैधानिक धाराओं के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर, न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

कोतवाली पुलिस द्वारा छिंदवाड़ा ब्रिज, बारापत्थर शराब दुकान, बस स्टैंड शराब दुकान, नगरपालिका शराब दुकान और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर खुले में शराब पीने वाले व्यक्तियों पर कड़ी कार्रवाई की गई। पुलिस टीम ने आम जनता की सुरक्षा एवं विशेषकर महिलाओं एवं छात्रों के आवागमन को सुरक्षित बनाने के लिए यह मुहिम चलाई।

आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार आरोपियों के नाम

क्रमांकआरोपी का नामपिता का नामपता
1अंकित सहारेकिशोर सहारेबोरीकला, थाना अरी
2दीपक यादवमनरंजन यादवललमटिया, सिवनी
3इंद्रजीत बंदेवारजगन्नाथ बंदेवारकलार बाकी, थाना बंडोल
4विशाल कचवाईमुकेश कचवाईअंबेडकर वार्ड, सिवनी
5अतुल मरावीरूपचंद मरावीद्वारका नगर, सिवनी

इन सभी आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की गई।

यातायात नियमों के उल्लंघन पर 13 वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई

कोतवाली पुलिस द्वारा देर रात पैदल गश्त के दौरान नो पार्किंग में खड़ी 03 सवारी वाहन, बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले, एवं गलत नंबर प्लेट लगाकर वाहन चलाने वाले चालकों के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई की गई।

इस अभियान में कुल 13 मोटर साइकिल चालकों से ₹4100 समन शुल्क वसूला गया।

यह कार्रवाई इसलिए भी की गई ताकि जन सामान्य की सुरक्षा, सड़क पर आवागमन की सुविधा एवं यातायात नियमों के प्रति लोगों में जागरूकता लाई जा सके।

कार्रवाई की विस्तृत जानकारी

श्रेणीआरोपियों की संख्याजप्त नगद राशिअन्य जप्त सामग्री
सट्टा-जुआ06₹3810सट्टा पट्टी, ताश के पत्ते
शराब पीने वाले05शराब की बोतलें एवं गिलास
वाहन चालक13₹4100वाहन चालान

कोतवाली पुलिस की सराहनीय भूमिका

कोतवाली पुलिस की इस सख्त कार्यवाही से यह स्पष्ट हो गया कि अवैध गतिविधियों में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। थाना प्रभारी श्री सतीश तिवारी एवं उनकी टीम द्वारा किए गए इस सख्त एवं प्रभावी अभियान से आम जनता में सुरक्षा का भाव उत्पन्न हुआ है।

पुलिस प्रशासन की यह कार्रवाई जिले में शांति, कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं आपराधिक प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने के लिए अत्यंत आवश्यक है।

Share This Article
Follow:
Shubham Sharma – Indian Journalist & Media Personality | Shubham Sharma is a renowned Indian journalist and media personality. He is the Director of Khabar Arena Media & Network Pvt. Ltd. and the Founder of Khabar Satta, a leading news website established in 2017. With extensive experience in digital journalism, he has made a significant impact in the Indian media industry.
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *