Friday, April 19, 2024
Homeसिवनीसिवनी: नगर परिषद छपारा और बरघाट में खेला होबे, दोनों परिषदों में...

सिवनी: नगर परिषद छपारा और बरघाट में खेला होबे, दोनों परिषदों में भाजपा का कब्जा

Seoni: Played Hobe in City Council Chapra and Barghat, BJP captured both the councils

सिवनी। सिवनी जिले के नगर परिषद बरघाट (Barghat) और नवगठित छपारा (Chhapara) में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का निर्वाचन आज सोमवार को हुआ, इन दोनों परिषदों में भाजपा ने अपना कब्ज़ा जमाया

नगर परिषद छपारा (Chhapara) में भाजपा की निशा सुरेश पटेल (Nisha Suresh Patel) अध्यक्ष निर्विरोध चुनी गईं और उपाध्यक्ष की बात करें तो भाजपा के ठाकुर शिवकांत सिंह भी निर्विरोध उपाध्यक्ष पद के लिए चुने गए।

इसी कड़ी में बरघाट नगर परिषद् में भी भाजपा की इमरता साहू ने एक वोट से जीती और उपाध्यक्ष पद पर भी भाजपा की ममता ठाकुर ने एक वोट से जीत दर्ज कर बर्घट नगर परिषद् में भी भाजपा का कब्ज़ा हुआ। जानकारी के लिए आपको बता दें की नगर पालिका सिवनी और नगर परिषद केवलारी में अध्यक्ष-उपाध्यक्ष का चुनाव 10 अगस्त हाेगा।

छपारा में चुनाव के पहले ही बन गई थी सहमति

नगर परिषद छपारा में महिला पार्षद को अध्यक्ष बनाने पर भाजपा पार्षदों में पहले ही सहमति बन गई थी, छपारा नगर परिषद के 15 में से 7 वार्ड में भाजपा,3 वार्ड कांग्रेस और 5 वार्ड में निर्दलीय जीते हैं।

सोमवार को यहां हुए चुनाव में भाजपा के प्रत्याशियों के खिलाफ कोई खड़ा नहीं हुआ।कांग्रेस पार्टी ने भी यहां अध्यक्ष-उपाध्यक्ष पद के लिए अपना प्रत्याशी नहीं उतारा।इसके कारण भाजपा के प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए।

नगर परिषद बरघाट एक वोट से जीत

नगर परिषद बरघाट में गहमा गहमी के बीच हुए अध्यक्ष-उपाघ्यक्ष के चुनाव में भाजपा की प्रत्याशी इमरता साहू ने एक वोट से जीत दर्ज कर अध्यक्ष पद अपने नाम किया। उन्हें 15 में से 8 वोट मिले।उनकी प्रतिद्वंदी निर्दलीय पार्षद संगीता वासनिक को 7 वोट मिले।

वहीं उपाध्यक्ष पद पर भाजपा की ममता ठाकुर ने भी एक वोट से जीत दर्ज की।उन्हें 8 वोट मिले, जबकि उनकी प्रतिद्वंदी विकास मोर्चा की निर्दलीय पार्षद किरण सूर्यवंशी को 7 वोट मिले।खास बात यह रही की कांग्रेस पार्टी ने अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के लिए अपना प्रत्याशी मैदान में नहीं उतारा।

चुनाव के दौरान कुछ भाजपा नेता मतदाता (पार्षदों) के साथ निर्वाचन कक्ष में प्रवेश करने लगे थे, इसका विरोध होने पर कुछ देर के लिए माहौल बिगड़ता नजर आया, लेकिन फिर मामला शांत हो गया।

बरघाट नगर परिषद में सबसे ज्यादा 15 में से 7 निर्दलीय प्रत्याशियों की जीत के बाद अध्यक्ष-उपाध्यक्ष चुनाव पर सबकी नजरें टिकी थी।

यहां भाजपा के 5 और कांग्रेस के मात्र 3 पार्षदों ने जीत दर्ज की।चुनाव के एक दिन पहले शनिवार देर रात निर्दलीय मोर्चा की अगुवाई कर रहे नगर परिषद बरघाट के पूर्व अध्यक्ष रंजीत वासनिक की गिरफ्तारी से नया मोड़ आ गया।पूर्व अध्यक्ष रंजीत वासनिक की पत्नी ने संगीता वासनिक निर्दलीय पार्षद का चुनाव जीता है, जो अध्यक्ष पद की दौड़ में आगे थीं।

राजनीति से जुड़े स्थानीय लोगों का कहना है कि चुनाव के ठीक पहले रंजीत वासनिक की गिरफ्तारी से चुनाव प्रभावित हुआ है।उनके मुताबिक यदि रंजीत वासनिक की गिरफ्तारी नहीं होती तो अध्यक्ष कोई और होता।

SHUBHAM SHARMA
SHUBHAM SHARMAhttps://shubham.khabarsatta.com
Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News