Seoni Plane Crash: सिवनी, कुरई, मध्य प्रदेश में सोमवार की सुबह एक बार फिर ऐसा दिल दहला देने वाला दृश्य देखने को मिला, जिसने पूरे इलाके को सकते में डाल दिया। कुरई क्षेत्र में एक छोटा विमान अचानक 33 केवी हाई-टेंशन बिजली लाइन से टकरा गया, जिसके बाद जोरदार धमाका सुनाई दिया। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विमान कुछ ही क्षणों तक सामान्य ऊंचाई पर था, तभी अचानक वह असंतुलित होकर नीचे की ओर झुकने लगा और सीधे हाई-टेंशन लाइन से जा टकराया।
कुरई ब्लॉक के सुकतरा इलाके में रेड बर्ड एविएशन कंपनी का ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट शाम करीब 6:30 बजे 33 केवी विद्युत लाइन से टकरा गया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, विमान अचानक नीचे आने लगा और पंख हाई वोल्टेज लाइन से छू गए. तेज आवाज के साथ कुछ सेकंड के लिए पूरा माहौल दहशत से भर गया. सौभाग्य से कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ
हादसे की जांच जारी
स्थानीय प्रशासन मौके पर मौजूद- हादसे की जांच शुरू
ग्रामीणों ने पायलट को सुरक्षित बाहर निकाला
ग्रामीणों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर पायलट को सुरक्षित बाहर निकाल लिया.
पायलट अचानक नियंत्रण खो बैठा
उड़ान अभ्यास के दौरान ट्रेनिंग प्लेन अचानक नियंत्रण से बाहर होता नजर आया. स्थानीय लोग कहते हैं कि जैसे ही विमान तारों से टकराया, चिंगारियां भी दिखाई दीं. कुछ ही पल में अंदाजा हो गया कि पायलट मुश्किल में है और तुरंत ग्रामीण मौके पर दौड़ पड़े.
सिवनी एयरक्राफ्ट क्रैश: प्रशासन मौके पर
सिवनी के कुरई में हुए एयरक्राफ्ट क्रैश में प्रशासन मौके पर पहुँच चुका है
Seoni Plane Crash News
अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है …

