सिवनी। विद्युत उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है कि माह अगस्त-2022 आपको पेपर बिल का वितरण नहीं किया जायेगा।
ऐई वरुण सारस्वत ने बताया कि विद्युत विभाग सिवनी (शहर) द्वारा समस्त बिल ईमेल एवं SMS के माध्यम से दिनांक 25 जुलाई-2022 से भेजना प्रारंभ कर दिये हैं।
अतः ईमेल / SMS से बिल प्राप्त न होने की स्थिति में आप तत्काल अपना मोबाईल नं०/ ईमेल आई डी 1912 या सिवनी शहर कार्यालय या ए.टी.बी.पी. मशीन से संपर्क कर अपडेट करावें ।
साथ ही बताया जाता है कि आपके घरेलु / गैरघरेलु विद्युत कनेक्शन की दक्षता फोटो मीटर रीडिंग होने की दिनांक से ही आपका विद्युत बिल जारी हो जायेगा ।
मीटर रीडिंग की दिनांक से 10 दिवस के अंदर (नियत तिथि) बिना किसी विलंब शुल्क के बिजली बिल का भुगतान उपभोक्ताओं को करना होगा । तत्पश्चात् विलंब शुल्क के साथ-साथ विद्युत संयोजन विच्छेदन की भी कार्यवाही विद्युत विभाग सिवनी (शहर) द्वारा की जायेगी।”
सिवनी में ऐसे अनेको गरीब और अनपढ़ उपभोक्ता भी हैं जो अपने मोबाइल में मैसेज नहीं देख पाते, या तो उनके पास मोबाइल ही नहीं है, इसमें सबसे बड़ी समस्सया तो यह होगी की आपको अब रीडिंग आदि की पूरी डिटेल नहीं मिल पाएगी, SMS में सिर्सिफ बिल की राशि और जमा करने की अंतिम तारीख आदि SMS में दी होगी
10 रुपए का अतिरिक्त खर्च बढ़ेगा?
जिले में ऐसे उपभोक्ता भी है जिनके पास एंड्राइड मोबाइल नहीं होंगे और यदि मोबाइल हो तो भी ऑनलाइन ट्रांजेक्शन नहीं करते या फिर ऑनलाइन ट्रांजेक्शन से कतराते है, ऐसे लोग और अशिक्षित लोगों को साइबर कैफ़े जाकर ही बिल भरना होगा, जिससे उनको साइबर पर 10 रुपए अतिरिक्त खर्च आएगा।
हालांकि प्रदेश स्तर की बात करें तो यह पूरा मामला अब उच्च स्तर पर चर्चा का विषय बना हुआ है, आगामी अगस्त, सितंबर माह में प्रदेश के कई जिलोने में उपभोक्ताओं को उनके बिल घरों तक पहुँच सकते है, लेकिन इस के बाद बिलों के भुगतान की क्या व्यवस्था होगी, यह तय नहीं है।