सिवनी : कलेक्टर द्वारा जिला चिकित्सालय पहुंचकर कोविड 19 के नियंत्रण के संबंध में बैठक ली जाकर आवश्यक निर्देश दिये गये सिटी स्कैन कराने हेतु पहले आओ पहले पाओ के आधार पर टोकन जारी होंगे कलेक्टर सिवनी
डॉ0 राहुल हरिदास फटिंग द्वारा दिनांक 12 अप्रैल 2021 को प्रात: जिला चिकित्सालय पहुंचकर कोविड 19 के नियंत्रण, उपचार एवं अन्य व्यवस्थाओं से संबंधित अधिकारियों एवं चिकित्सकों की बैठक ली गयी एवं आवश्यक निर्देश दिये गये ।
सिटी स्कैन कराने हेतु उपस्थित होने वाले लोगों के लिए और बेहतर प्रबंधन तथा एम्बुलेंस के उपयोग के बेहतर प्रबंधन हेतु अन्य अधिकारियों को तैनात किया गया है जो सिटी स्कैन टीम एवं एम्बुलेंस संचालकों के साथ बैठक कर नागरिकों को बेहतर सुुविधाएं उपलब्ध करायेंगे ।
बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 के सी मेश्राम, सिविल सर्जन डॉ0 विनोद नावकर सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित रहे ।