सिवनी : जिला पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक ने सोशल मीडिया के माध्यम से सिवनी की जनता से संवाद करते हुए कहा कि लाक डाउन के दौरान सिवनी जिले के नागरिकों का पुलिस को भरपूर सहयोग रहा है और उसी का परिणाम है कि हम अभी तक कोरोना के विरूद्ध जंग में सफल हो पाए हैं ।
परन्तु कुछ गैर-जिम्मेदार लोगोें ने लाक डाउन का उल्लंघन करके पूरे ज़िले के सम्भ्रांत नागरिकों का जीवन खतरे में डाला है, जिनके विरूद्ध पुलिस को FIR, वाहन जब्ती की कार्यवाही करनी पड़ी है।
पुलिस प्रशासन की आम नागरिकों से अपील है कि जिस तरह से अभी तक कोरोना की जंग में आपने हमारा सहयोग किया है वैसे ही आगे भी करते रहेंगे। केवल अतिआवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकलें, कोरोना से जंग अभी जारी है, और लंबी चलेगी । आप सब का साथ रहा, तो सिवनी ज़िला इस जंग में अवश्य जीतेगा।