SEONI: मनरेगा योजनांतर्गत संचालित कार्यों के लिए लगने वाली सामग्री एवं मशीनरी प्रदाय हेतु निविदा आमंत्रित

SHUBHAM SHARMA
By
SHUBHAM SHARMA
Shubham Sharma – Indian Journalist & Media Personality | Shubham Sharma is a renowned Indian journalist and media personality. He is the Director of Khabar Arena...
2 Min Read
SEONI: मनरेगा योजनांतर्गत संचालित कार्यों के लिए लगने वाली सामग्री एवं मशीनरी प्रदाय हेतु निविदा आमंत्रित

सिवनी: कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग सिवनी द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि संभाग सिवनी के अंतर्गत विभिन्न जनपद पंचायतों में मनरेगा योजना से स्वीकृत निम्नांकित निस्तारी तालाब एवं एप्रोच रोड के कार्यो में लगने वाली सामग्री एवं मशीनरी प्रदाय किये जाने हेतु ठेकेदारों एवं सप्लायरों से दिनांक 4 से 10 नवंबर 20 अपरान्ह 3 बजे तक कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग सिवनी में बंद लिफाफे में कोटेशन आमंत्रित किये हैं।

कार्य का नाम-एप्रोच रोड निर्माण कार्य रनबन टोला से स्टेडियम बींझावाडा ग्राम पंचायत बींझावाडा ज. पं.सिवनी, ग्राम गहरा नाला से मोक्षमधाम तक एप्रोच रोड निर्माण कार्य ग्राम पंचायत तिन्सा जनपद पंचायत छपारा, निस्तारी तालाब निर्माण कार्य कंडीपार ग्राम पंचायत कंडीपार जनपद पंचायत सिवनी तथा निस्तारी तालाब निर्माण कार्य कोहका ग्राम पंचायत बगलई जनपद पंचायत केवलारी।

उपरोक्त सभी कार्यो में लगने वाली समस्त सामग्री एवं मशीनरी की विस्तृत जानकारी जनपद पंचायत अंतर्गत जारी संक्षिप्त कोटेशन आमंत्रण सूचना में कार्यालयीन समय पर दिनांक 9 नवंबर 20 5.30 बजे तक देखी जा सकती है।

युनिट हेडक्वार्टर कोटा की भर्ती ए.एम.सी सेन्टर लखनउ में दिनांक 16 नवंबर से 27 नवंबर तक

जिला सैनिक कल्याण कार्यालय सिवनी द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि सेवारत सैनिकों / भूतपूर्व सैनिकों तथा शहीद हुए सैनिकों के बच्चे जो सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करना चाहते उनके लिये “युनिट हेडक्वार्टर कोटा” की भर्ती ए.एम.सी. सेन्टर लखनउ में 16 नवंबर से 27 नवंबर 2020 को होने जा रही है। इच्छुक विस्तृत जानकारी के लिये जिला सैनिक कल्याण कार्यालय सिवनी के नोटिस बोर्ड से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।           

Web Title : SEONI news Tender invited for the supply of materials and machinery for the works conducted under MNREGA scheme

Share This Article
Follow:
Shubham Sharma – Indian Journalist & Media Personality | Shubham Sharma is a renowned Indian journalist and media personality. He is the Director of Khabar Arena Media & Network Pvt. Ltd. and the Founder of Khabar Satta, a leading news website established in 2017. With extensive experience in digital journalism, he has made a significant impact in the Indian media industry.