सिवनी, बरघाट धारनाकला । तेज रफ्तार डम्पर की चपेट मे आने से एक युवक की जान चली गई तथा साथ मे बैठे युवक के बुरी तरह घायल होने की खबर सामने आई है।
दुर्घटना मे मृत युवक सिवनी जिले के ही करीबी गांव का बताया जा रहा है।
दुर्घटना इतनी ज्यादा वीभत्स थी युवक ने घटना स्थल मे ही दम तोड दिया और सिर का हिस्सा बुरी तरह डम्पर की चपेट मे आने से चूरा हो चुका था।
डम्परो की रफ्तार पर नही लग रही लगाम
उल्लेखनीय है की सिवनी बालाघाट रोड मे डम्परो की तेज रफ्तार के चलते आये दिन भारी दुर्घटनाए घटित हो रही है और वाहन चालको की जान जा रही है ।
रायल्टी बचाने के चक्कर मे रेत से भरे डम्पर बसाहट वाले छेत्र से भी तेज गति मे डम्पर का चालन कर रहे है इसके बावजूद डम्परो की तेज रफ्तार पर अंकुश लगाने का प्रयास आज तक नही हुआ है और यही कारण है की डम्पर से आये दिन दुर्घटनाएं घटित हो रही है और लोगो की जाने जा रही है