सिवनी: आज दिनांक 07 मई 2020 को शहर का जायज़ा लेने हेतु पुलिस अधीक्षक अपनी टीम के साथ शहर भ्रमण हेतु निकले, जिसमें एसडीओपी सिवनी, थाना प्रभारी सिवनी एवं थाना प्रभारी यातायात सहित 10 चीता मोबाइल भी उपस्थित रहे।
सबसे पहले कंट्रोल रूम से भ्रमण आरंभ कर बाहुबली चौक ,कचहरी चौक, शुक्रवारी , घसियारी मोहल्ला, नेहरू रोड , बुधवारी , छिंदवाड़ा चौक,खैरीटेक, छोटी मस्जिद चौक, कुचबुंदिया मोहल्ला, हड्डी गोदाम, ललमटिया , भैरोगंज, सिंधी मोहल्ला, ज्यारत नाका का भ्रमण किया एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया ।
भ्रमण के दौरान लॉक डाउन का पालन नहीं करने वाले व्यक्तियों को रोककर उन्हें लाक डाउन का पालन करने हेतु सख्ती से निर्देशित भी किया । सभी दुकानों को समय से बंद भी कराया गया।
साथ ही फुटकर व्यापारियों के लिए प्राइवेट बस स्टैंड सिवनी के पीछे अस्थायी रूप से आवंटित हो रही जगह एवं तैयारियों का निरीक्षण भी किया। उक्त निरीक्षण के दौरान एसडीएम, एसडीओपी, तहसीलदार, थाना प्रभारी सिवनी, ट्रैफिक प्रभारी, सीएमओ नगरपालिका उपस्थित रहे।