सिवनी, केवलारी (विनोद सिसोदिया): 22 एकड़ मक्के की बोनी हुई बर्बाद लाखों का हुआ नुकसान, सिवनी जिले की केवलारी तहसील के ग्राम कड़वे थांवरी के किसानों के मक्का की बोनी पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी है।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के किसानों द्वारा एडवांटा PAC-741 कंपनी का मक्का बोया गया था बीज की गुडवत्ता इतनी खराब थी कि बीज उग ही नहीं पाया और किसानों की मक्के की लागत के साथ साथ बोनी बखरानी में लगी लागत भी बर्बाद हो गयी.
जिसकी शिकायत किसान संदीप बघेल द्वारा विगत 7 जून को सिवनी कृषि विभाग को शिकायत की गयी लेकिन आज दिनांक तक कोई समाधान नही हुआ कृषि विभाग की इतनी विकट समस्या में लापरवाही से परेशान होकर संदीप बघेल द्वारा कार्यालय के सामने पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने का भी प्रयास किया गया।
बाद में अधिकारियों के आश्वासन को मानकर कहा कि यदि 2 दिन में कृषि विभाग द्वारा कोई उचित कार्यवाही नही होती है तो कृषि विभाग कार्यालय में ही आत्मदाह कर लूंगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी कृषि विभाग की होगी ।
अब देखना है कि कुंभकर्णी नींद में सोया कृषि विभाग जागता है या एक और किसान विभाग की लापरवाही के चलते अपनी जान गवाँ देगा ।