सिवनी: SDERF की टीम ने कलेक्‍टोरेट में अधिकारीयों के सामने भूकम्प से बचाव का किया प्रदर्शन

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

seoni earthquake sderf

सिवनी, मध्य प्रदेश : सिवनी जिले में आ रहे भूकम्प से बचाव के संबंध में SDERF की टीम द्वारा माकड्रिल का प्रदर्शन किया जाकर भूकम्प से बचाव के उपाय बताये गये । SDERF दल द्वारा प्राकृतिक आपदा एवं अन्य आपदा के दौरान नागरिकों के जीवन रक्षा के लिए उपयोग में आने वाले विभिन्न प्रकार के उपकरणों के माध्यम से दीवार काटकर घर के अंदर फंसे लोगों को बाहर निकालना, क्षतिग्रस्त भवन से फंसे लागों को बाहर निकालना, त्वरित प्राथमिक उपचार देना, द्वितीय या तृतीय मंजिल में फंसे लोगों को सुरक्षित रूप से बाहर निकालना सहित अन्य प्रकार की सहायता उपलब्ध कराने का प्रदर्शन किया गया ।

उक्‍त माकड्रिल के दौरान श्री एम सी वर्मा, अतिरिक्‍त जिला दण्‍डाधिकारी सिवनी, श्री अंकुर मेश्राम, अनुविभागीय अधिकारी सिवनी, श्री एच घोरमारे, अनुविभागीय अधिकारी बरघाट, श्रीमती सोनल मरावी, अनुविभागीय अधिकारी कुरई सहित कलेक्‍टोरेट में स्थित विभिन्‍न विभागों के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा एस डी ई आर एफ के उपकरणों का अवलोकन किया गया एवं प्रत्‍येक उपकरण के उपयोग के बारे में जानकारी प्राप्‍त की गयी

जानकारी के लिए आपको बता दें की विगत कुछ महीने से सिवनी जिले में भूकंप के हलके कभी थोड़े तेज झटके लगातार ही महसूस किए जा रहे है विगत दिनों में 3 से 4 बात लगभग 3.5 तीव्रता के भूकंप के झटके सिवनी जिले में दर्ज भी हुए जिनकी गहराई लगभग 10 किलोमीटर तक दर्जहुई थी.

Web Title : Seoni News SDERF team performs earthquake rescue in front of officers in collectorate

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment