सिवनी (Seoni News: )वर्तमान परिस्थितियों में बस स्टैंड का स्थानांतरण आवश्यक है। एक और नगर में आवासीय क्षेत्र का विस्तार हो रहा है तो दूसरी और वर्तमान बस स्टैंड नगर वासियों की यातायात व्यवस्था में भारी परेशानी का कारण बन चुका है।
जब बस स्टैंड को नए स्थान पर ले जाने की चर्चा और प्रयास हो रहे हैं तो जरूरी है कि इस नगर की सघन आबादी से बाहर ऐसे स्थान पर निर्मित किया जाए जो ना तो नगर वासियों के लिए अधिक दूर हो और ना ही नगरीय यातायात व्यवस्था बाधित हो।
उक्ताशय की बात पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष श्री सुजीत जैन द्वारा जारी एक विज्ञप्ती के माध्यम से कही जाकर जिला कलेक्टर से आग्रह किया गया है बस स्टैंड के स्थानांतरण को लेकर लंबे समय से चर्चा एवं प्रयास किये जा रहे हैं एवं इस हेतु पूर्व में बीज निगम की भूमि पर का भी चयन हुआ था।
इस भूमि पर बस स्टैंड स्थापित करने से जो अनेकों अनेक सुविधाएं एवं लाभ होंगे इस संबंध में भी नगर के अनेक गणमान्य नागरिकों द्वारा जिला कलेक्टर महोदय को एक ज्ञापन के माध्यम से बिंदुबार सारी स्थितियों से अवगत कराया गया है।
जन मंशा है कि नया अंतर्राज्यीय बस ट्रंमिनल से केवल जिले से अन्य राज्यों व महानगरों की ओर चल रही बसो को सचालित किया जाय,वर्तमान में मौजूद 3 बस स्टैंडों से विकास खण्ड मुख्यायल व अन्य ग्रामीण अंचलों की बसे चलती रहे ताकि इन बसों से सिवनी मुख्यायल में व्यपारियो से खरीदी करने व सरकारी विभागों ,न्यायालय , जिला कलेक्टर कार्यालय जाने वाले नागरीको को कोई असुविधा ना हो,इससे नगर का व्यापार भी यथावत चलता रहेगा.
श्री जैन ने कहा कि, वर्तमान बस स्टैंड को नगर की सघन आबादी से बाहर किंतु नगर के नजदीक स्थापित करने के उद्देश्य से ही बीज निगम की भूमि का चयन किया गया था।
जहां पर नया बस स्टैंड निर्मित कर इसे और अधिक सुविधाजनक बनाया जा सके। इस स्थल के सामने रेलवे स्टेशन है,भविष्य में यहां से उत्तर को दक्षिण तक चलने वाली महत्वपूर्ण सवारी ट्रेनें आरभ होने की पूर्ण सम्भावना है
क्योंकि यह नवीन ट्रेक उत्तर से दक्षिण के मध्य वर्तमान में जिस रूट से ट्रेनें सचालित हो रही है,उससे कम समय मे ट्रेनो को गतव्य स्थल तक आवागमन के लिये रेल बोर्ड के लिये आर्थिक तौर पर फायदेमंद है, रेलवे स्टेनशन के पास ही अंतरराज्यीय बस स्टैंड बन जाने से यात्रियों के आवागमन के दो विकल्प उपलब्ध हो जायेगे
नवीन अंतर्राज्यीय बस स्टैंड बनने से युवाओ को रोजगार व ऑटो चालकों को भी ज्यादा सवारी मिलेगी जिससे किराए में भी कमी होगी
ग्राम व निवेश विभाग ने वर्ष 2023 में सिवनी नगर विकास के लिये जो नक्शा सार्वजनिक किया है उसमें भी बस स्टैंड को नगर के बाहर ग्राम पलारी में बनाये जाने की अनुशंसा की गई है जो स्वयं सिद्ध करता है कि नगर विकास व विसातर के लिये वर्तमान में सचालित 3 बस स्टैंडों के साथ ही एक नवीन अंतर्राज्यीय बस स्टेड बनाना न्याय संगत है
किंतु हैरानी की बात है कि, इन चयनित स्थानों की बजाय कुछ लोग वर्तमान बस स्टैंड को और भी सघन नगरीय आबादी के अंदर बने देने रहना चाहते हैं जिससे नगर की यातायात व्यवस्था धवस्त और यात्री असुरक्षित हों जायें।
श्री जैन ने कहा कि, वर्तमान बस स्टैंड को और भी अधिक सघन आबादी के अंदर स्थापित करना नगर के भविष्य के लिए हर दृष्टि से घातक साबित होगा जो लोग इसके लिए प्रयासरत है उससे प्रतीत होता है कि इसके पीछे उनके राजनीतिक और आर्थिक हित जुड़े हुए हैं।
ऐसी परिस्थितियों में जिला कलेक्टर महोदय को निश्चित ही एक निष्पक्ष और दूरगामी ऐसा निर्णय लेना चाहिए जो नगर वासियों के हित में हो और आने वाले 25 से 50 वर्षों तक बस स्टैंड को पुनः स्थानांतरित करने की आवश्यकता ना पड़े।