सिवनी (Keolari News): विवादित टिप्पणी करने वाले उदयनिधि का केवलारी में फूंका पुतला हिंदू संगठनों ने किया उदय निधि पर कार्रवाई की मांग
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन के बेटे उदयनिधि के द्वारा सनातन धर्म को डेंगू-मलेरिया-कोरोना जैसी बीमारी बता दिया.
साथ ही सनातन धर्म को खतम करने के इस बयान पर केवलारी में हिंदू संगठनों ने अपना विरोध दर्ज कराते हुए हिंदू युवाओं के द्वारा केवलारी नगर के अवंती बाई चौक (चांदनी चौक) में उदयगिरी का पुतला जलाया।
हिन्दू युवाओं ने विरोध दर्ज कराते हुए उदयगिरि के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में हिंदू युवा उपस्थित रहे।