सिवनी जिला जेल में 307 की सजा काट रहे एक कैदी ने तड़के जेल की टॉयलेट में खुद के गमछे के सहारे झूल कर अपनी जान दे दी, जिसके बाद जेल के दो कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया है।
सिवनी : सर्किल जेल सिवनी में आज प्रात: लगभग 4 से 5 बजे के बीच में एक कैदी
करीब जेल की टॉयलेट में बल्ब लटकाने के लिए लगाई गई कील के सहारे खुद के गमछे से फांसी लगा ली । पुलिस द्वारा आज प्रात: शव की पंचनामा कार्रवाई कर पोस्टमार्टम कराये जाने के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया।
घटना के संबंध में डूंडासिवनी थाना प्रभारी अमित विलास दाणी ने जानकारी देते हुये बताया कि सर्किल जेल सिवनी में भादवि की धारा 307 के अपराध में चमरू पिता चंदन उईके उम्र 40 वर्ष ग्राम शिकारा थाना घंसौर निवासी द्वारा आज प्रात: लगभग 4 से 5 बजे के दरम्यान जेल में ही फांसी लगा ली।
जब तक दूसरे बंदी इसे बचाने जा पाते तब तक इस कैदी की मौत हो गयी शव के पंचनामा के आधार पर पुलिस आत्महत्या किया जाना बता रही है। उक्त आरोपी को माननीय न्यायालय ने 8 वर्ष की सजा दी थी तथा वह माह नबंवर 2019 से सर्किल जेल सिवनी में सजा काट रहा था।
फांसी लगाने का कारण अभी अज्ञात है। घटना के पश्चात कैदी के पंचनामा व पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई । फांसी लगाये जाने का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट एवं विवेचना उपरांत ही स्पष्ट हो पायेगा। इस मामले को थाना डूंडासिवनी पुलिस ने संज्ञान में लेकर जांच प्रारंभ कर दी है।
कैदी की मौत के बाद केश लाल ककोडी और धनसिंह मरावी जो कि प्रहरी और मुख्य प्रहरी हैं उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है।