Friday, April 19, 2024
Homeसिवनीसिवनी: Cough Syrup बेचकर नशाखोरी करवाने वाले चढ़े लखनवाड़ा पुलिस के हत्थे

सिवनी: Cough Syrup बेचकर नशाखोरी करवाने वाले चढ़े लखनवाड़ा पुलिस के हत्थे

सिवनी, मध्य प्रदेश : सिवनी पुलिस अधीक्षक सिवनी श्री कुमार प्रतीक द्वारा अवैध मादक द्रव्यों के अवैध व्यवसाय एवं गतिविधियों के नियंत्रण व कार्यवाही हेतु सभी थानों को निर्देशित किया गया है। दिनांक 26-27 अक्टूबर 2020 की दरम्यानी रात में थाना लखनवाड़ा में मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग अवैध मादक द्रव्य लेकर जा रहे हैं।

उक्त सूचना की प्राप्ति पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कमलेश खरपुसे एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सिवनी सुश्री पारूल शर्मा के द्वारा थाना प्रभारी लखनवाड़ा को मय पुलिस बल के साथ मुखबिर सूचना पर कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया।

थाना प्रभारी लखनवाड़ा द्वारा पुलिस टीम को मुखबिर के बताये गये संदिग्धों की तलाशी हेतु रवाना किया गया | पुलिस टीम द्वारा ग्राम सीलादेही के पास नाकाबंदी कर मोटर सायकिल क्रमांक MH35U8517 पर सवार इमरान पिता रियाज खान उम्र 35 साल व मोहम्मद आबिद पिता मो गफूर उम्र 32 साल निवासी खवासा कुरई को पकड़ा गया, जिनकी सघन तलाशी लेने पर मौके से एक काले बैग में रखी 50 बोतल सिस्कोडिन कफ सीरप बरामद हुई जो कि एक प्रतिबंधित मादक पदार्थ है। पूछताछ करने पर आरोपियों ने उक्त सिस्कोडिन कफ सीरप नशे के लिए बेचा जाना बताया। लखनवाड़ा पुलिस द्वारा परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाइकिल क्रमांक शाप् MH35U8517 तथा काले बैग में भरी 50 बोतल अवैध कफ सीरप जप्त कर आरोपियों के विरुध्द वैधानिक कार्यवाही करते हुए धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट व 5/13 म.प्र. ड्रग कंट्रोल एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

जप्त संपत्ति-: मोटरसाइकिल तथा 50 बोतल सिस्कोडिन कफ सीरप
सराहनीय कार्य :- निरी. जी एस ऊइके, उपनिरी प्रसन्‍न शर्मा , आर 271 राजेश मात्रे, आर 214 योगेंद्र चौहान, आर, 610 अजेंद्र , आर 205 मनोज सूर्यवंशी का विशेष योगदान रहा ।

Web Title : Seoni News Police of Lakhanwada police who were found to be intoxicated by selling Cough Syrup

SHUBHAM SHARMA
SHUBHAM SHARMAhttps://shubham.khabarsatta.com
Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.
RELATED ARTICLES

Latest News