सिवनी: तीन वारंटियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

dhoma news

सिवनी। जिले की धूमा थाना पुलिस ने अलग-अलग मामलों में तीन स्थायी वारंटियों को गिरफ्तार कर लखनादौन कोर्ट में पेश कर दिया है। धूमा थाना प्रभारी एमएल राहंगडाले ने बताया कि गत दिवस फरार वारंटी सोहेल पुत्र सरदार सिंह मुसलमान निवासी बोरी बरघाट, जानी पुत्र दसई चौधरी निवासी खमरिया भेडाघाट जिला जबलपुर व राधेलाल पुत्र चुटकुला लाल यादव (26) निवासी पंडरी नैनपुर जिला मंडला को गिरफ्तार कर लखनादौन कोर्ट पेश कर दिया है। तीनों वारंटियों को कोर्ट के आदेश पर लखनादौन जेल भेज दिया गया है।

शरारती तत्वों से सर्तक रहें किसान

पीएम कुसुम योजना के नाम पर कुछ शरारती तत्वों द्वारा प्रदेश के कई जिलों में किसानों को गुमराह कर सोलर पंप लगाने के नाम पर अवैध रूप से र्स्पये वसूले जा रहे हैं। किसानों के खेतों में सोलर पंप योजना के तहत मप्र ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड द्वारा लगाए जाते है। इसमें पंजीयन व हितग्राही अंश का भुगतान आनलाईन पोर्टल से किया जाता है। उर्जा विभाग के अधिकारियों ने किसानों को अफवाहों से बचने, शरारती तत्वों के फोन व मैसेज आने पर स्थानीय पुलिस को सूचित करने की सलाह दी है।

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.