MP CORONA: मध्य प्रदेश में Covid-19 को लेकर सुखद समाचार, कमजोर पड़ता दिख रहा कोरोना

By SHUBHAM SHARMA

Updated on:

mp corona update

भोपाल। कोरोनावायरस (Corona Virus) के संबंध में आज की सरकारी रिपोर्ट चौकानेवाले आंकड़े लेकर आई है। इंदौर (Indore) में तो जैसे चमत्कार हो गया। केवल 152 पॉजिटिव दिखाई दे रहे हैं। पिछले महीने भर से हर रोज 400 से ज्यादा पॉजिटिव आ रहे थे। एक भोपाल (Bhopal) को छोड़ दो तो सरकारी आंकड़ों के हिसाब से पूरे प्रदेश में कोरोनावायरस (Corona Virus) कमजोर हो गया है। लंबे समय के बाद मरने वालों की संख्या केवल 15 दर्ज है। पॉजिटिविटी रेट भी 4% से कम है। डॉक्टरों का कहना है कि दीपावली (Deepawali) के बाद सर्दी के मौसम में (यानी चुनाव के बाद) संक्रमण फिर से बढ़ सकता है इसलिए सावधान रहने की जरूरत है। सरकार की तरफ से फेस मास्क के लिए अभियान तेज कर दिया गया है। 

MADHYA PRADESH CORONA BULLETIN 14 OCTOBER 2020

संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं, मध्य प्रदेश द्वारा जारी कोरोनावायरस मीडिया बुलेटिन दिनांक 14 अक्टूबर 2020 (शाम 6:00 बजे तक) के अनुसार पिछले 24 घंटे में:- 27485 सैंपल की जांच की गई।228 सैंपल रिजेक्ट हो गए।26439 सैंपल नेगेटिव पाए गए।1046 सैंपल पॉजिटिव पाए गए।15 मरीजों की मौत हो गई।1260 मरीज डिस्चार्ज किए गए।मध्यप्रदेश में संक्रमित नागरिकों की कुल संख्या 155276 मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 2686 मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस से स्वस्थ हुए नागरिकों की संख्या 138158 14 अक्टूबर 2020 को संक्रमित नागरिकों की संख्या 14432

CORONA (COVID-19) UPDATE NEWS TODAY 14 OCTOBER 2020 

दिल्ली का अक्षरधाम मंदिर पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है। प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना की स्थिति में निरंतर सुधार हो रहा है। पिछले 3 सप्ताह में प्रदेश में कोरोना के नए प्रकरणो में 37 प्रतिशत की कमी आई है। प्रदेश की रिकवरी रेट 88.4 हो गई है तथा बड़ी संख्या में मरीज रोज़ स्वस्थ हो रहे है। भारत सरकार द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार कोरोनावायरस के संक्रमण से मरने वाले लोगों में 45% लोग 26-60 वर्ष आयु वर्ग के थे। कोरोनावायरस के लिए जो टीका बनाया जा रहा है उसके तीसरे फेस का ट्रायल रिजल्ट नवंबर लास्ट तक आने की संभावना है।

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.