सिवनी / सिवनी कलेक्टर सिवनी डॉ. राहुल हरिदास फटिंग की अध्यक्षता में शुक्रवार 12 फरवरी को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें अपर कलेक्टर श्री मूलचंद वर्मा, अपर कलेक्टर सुश्री सुनीता खण्डाईत सहित सभी अनुविभागीय अधिकारियों, तहसीलदारों एवं नायब तहसीलदारों की उपस्थिति रही।
बैठक में डॉ फटिंग द्वारा राजस्व विभाग के विभिन्न योजनाओं की प्रगति के साथ ही राजस्व वसूली, नामांतरण, बंटवारा के प्रकरणों, भू-माफियाओं पर कार्यवाही के साथ ही राजस्व न्यायालयों में लंबित प्रकरणों की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
बैठक में कलेक्टर डॉ फटिंग ने राजस्व न्यायालयवार लंबित प्रकरणों की प्रकरणवार समीक्षा कर प्रकरणों के लंबित रहने को लेकर अधिकारियों से सीधे प्रश्न कर प्रकरणों के त्वरित निराकरण के लिए आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए।
उन्होने सीएम हेल्पलाईन में 100 दिवस से अधिक समय से लंबित शिकायतों की भी शिकायतवार समीक्षा कर दर्ज फॉलोअप व संबंधित अधिकारी द्वारा की गई कार्यवाही की भी समीक्षा कर शिकायतों का त्वरित निराकरण करने हेतु निर्देशित किया।
कलेक्टर डॉ फटिंग द्वारा राजस्व वसूली प्रकरण, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि एवं मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना में किसान पंजीयन की समीक्षा करते हुए तय समय सीमा में शतप्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति के निर्देश दिए।