सिवनी, धारनाकला (एस. शुक्ला): जल मिशन के तहत अनेकों ग्राम पंचायतो मे पानी टंकी का निर्माण तो हो गया किन्तु हर घर को पानी मिलने का कार्य अभी भी अधूरा है जबकि सिवनी जिला कलेक्टर के सख्त निर्देशो के बाद भी पेयजल समस्या की ओर संबधित विभाग का ध्यान नही है.
यही कारण है जहाँ ग्राम पंचायतों मे पुरानी पाईप लाइने गन्दा पानी उगल रही है वही दूसरी तरफ नई पाईप लाइनों के बिछने के बाद भी घरों मे पानी नहीं पहुँच रहा है ठीक इसके विपरीत नई पाईप लाईन बिछाने मे पूर्व से ही संचालित पेयजल व्यवस्था भी बिगडकर रह गई है जिससे पेयजल व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लगा हुआ है.
घरों में पहुँच रहा है गन्दा पानी
उल्लेखनीय है की धारनाकला में पूर्व से ही नल जल योजना संचालित है किन्तु वर्तमान मे नवीन पानी टंकी निर्माण और नई पाईप लाइन के विस्तारीकरण में बहुत कुछ स्थानों की पाईप लाईन छतिग्रस्त हो गई है जिससे लोगो के घरों मे वर्षाञतू के प्रारंभ में पाईप लाईन से गन्दा पानी निकलना प्रारंभ हो गया है.
जिसको लेकर ग्रामीणो ने पंचायत का दरवाजा खटखटाया तो इस सम्बंध मे पंचायत द्वारा निर्माण एजेंसी से शीघ्र सुधार की बात कही किन्तु एक पखवाड़ा बीत जाने के बाद भी पेयजल समस्या मे कोई सुधार नही हुआ है.
जबकि ग्राम के ही जागरूक युवक योगेश हरिनखेडे तथा दीपक राहगडाले के द्वारा अनेकों बार पेयजल समस्या से समबधितो को अवगत कराते हुए सुधार की मांग की है किन्तु इनके कानो मे जू तक नही रेंगी है.
लगभग एक पखवाड़े से बन्द है कार्य
यहा यह भी उल्लेखनीय।है की जहा एक तरफ जिले के संवेदन शील जिला कलेक्टर महोदय पेयजल समस्या और हर घर को शीघ्र पानी उपलब्ध हो इस दिशा मे गम्भीर है वही दूसरी तरफ ग्रामीण अचलो मे शासन की यह महती योजना कितनी जमीनी हकीकत मे सही है यह देखा जा सकता है .
चूकि नवीन पाईप लाईन बिछा तो दी गई है किन्तु शासन की मंशा के अनुरूप हर घर को पानी उपलब्ध नही हो पा रहा है ऐसी स्थिति मे यह कहना भी गलत नही होगा की गर्मी बीत जाने पर तो पानी नही मिला और वर्षा ञतू भी बीत जायेगी पर लोगो को पेयजल समस्या से निजात नही मिलेगी.
चूकि पी एच ई विभाग की निष्क्रियता के चलते पेयजल व्यवस्था हर घर को पानी देने का कार्य जो कच्छप गति से चल रहा है ऐसी स्थिति मे ग्राम पंचायत द्वारा भी सन्तोष प्रद समस्या का हल न होने से आम जन परेशान है
इस सम्बध्द मे ग्राम पंचायत धारनाकला सरपंच रंजीता बोपचे का कहना है नवीन पाईप लाईन का विस्तारीकरण तथा नवीन टंकी बनने के बाद एवं पाईप की बिछाई तथा खुदाई मे बहूत स्थानो पर पाईप लाईन छति ग्रस्त हो चुकी है जिससे पुरानी टंकी से प्रदाय पेयजल मे गन्दा पानी आ रहा है समय पर पूरा कार्य न होने से आये दिन ग्रामीण पेयजल को लेकर समस्या लेकर आ रहे है जिसमे शीघ्र सुधार के लिये तथा पेयजल व्यवस्था संचालित करने के पी एच ई विभाग को अवगत करा दिया गया है