सिवनी में एक दिन में 20 FIR की हुई होम डिलीवरी के साथ 23 प्रकरण दर्ज

By SHUBHAM SHARMA

Updated on:

seoni kotwali

लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सिवनी शहर में 20 FIR की होम डिलीवरी 06 मई 2020 को सिवनी पुलिस द्वारा कार्यवाही की गयी

सिवनी : कोरोना वायरस की संक्रामकता को देखते हुए जिले में दिनांक 21 मार्च 2020 से 17 मई 2020 तक लॉक डाउन घोषित किया गया है जिसमें नागरिकों से घर पर ही रहने की अपील की गई है , लेकिन प्रायः देखा जा रहा है कि कुछ नागरिकों के द्वारा लॉक डाउन का पालन नहीं किया जा रहा है l

इसी क्रम में पुलिस प्रशासन ने दिनांक 05 अप्रैल 2020 से संपूर्ण शहर एवं आसपास की निगरानी कैमरों की मदद से चालू कर दी है. लॉक डाउन का उल्लंघन करते पाये जाने पर सीसीटीवी कैमरों की मदद से निगरानी करते हुए दिनांक 06 मई 2020 को 20 प्रकरण दर्ज किये गये l

इन 20 गाडियों का प्रकरण बनाकर FIR की होम डिलीवरी सिवनी पुलिस द्वारा की गयी

प्रकरण में मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 22 एमएच 1970, एमपी 22 एम एच 2215, एमपी 22एमके 7504, एमपी 22 एम एच 7468, एमपी 22 एम सी 6516, एमपी22 एमजी 8521, एमपी22 एम जे 4692, एमपी 22 एमजे 8522, एमपी22 एम ई 0288, एमपी 22एम एल 0308, एमपी22एमजे 7662, एमपी 22 एमडी 9094, एमपी 22 एम एफ9018, एमपी22 एम ई 6822,एमपी22एम एफ 0870,एमपी22एम ई 9528, एमपी22एम एच 3987, एमपी22एस ए 6851, एमपी22एम एच 7937 एवं एमपी 22 एमजी 9266 लॉक डाउन के दौरान अनावश्यक रूप से 3 लोगों को बैठाकर के घूमते हुए कैमरा में दिखाई दे रहे थे l

लाक डाउन का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध 23 प्रकरण दर्ज

इसके साथ ही दिनांक 06 मई 2020 को लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर 23 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए हैं। जिनमें 16 प्रकरण थाना कोतवाली में, 01 प्रकरण थाना बंडोल में, 02 प्रकरण थाना बरघाट में, 01 प्रकरण थाना लखनादौन में, 02 प्रकरण थाना आदेगांव में एवं 01 प्रकरण थाना किंदरई में पंजीबद्ध किये गये हैं । सभी प्रकरण में आरोपी लॉक डाउन का उल्लंघन करते हुए अनावश्यक बाहर घूमते हुए पाए गए जिन्हें हिरासत में लेकर उनके विरुद्ध धारा 188 भादवि का अपराध पंजीबद्ध करते हुए कार्यवाही की गई हैl जिले की संपूर्ण सीमा में भी 17 मई 2020 तक लॉक डाउन घोषित किया गया है । आम नागरिकों से लॉक डाउन के दौरान घर के अंदर रहने एवं अनावश्यक घर से बाहर ना घूमने की अपील की गई है ।

लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर इनके विरुद्ध धारा 188 भादवि के अंतर्गत एफ आई आर पंजीबद्ध कर एफ आई आर की होम डिलीवरी की गई है। आप सभी से अपील है कि आप अनावश्यक घरों से निकलकर बाहर न निकलें और इस प्रकार की होम डिलीवरी से बचें। पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग करें। जनहित में जारी l
सिवनी पुलिस

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment