सिवनी: सिवनी जिला मुख्यालय में कलेक्टर परिसर (Seoni Collector Parisar) के समीप स्थित जिला न्यायालय के स्थान परिवर्तन को लेकर चल रही प्रक्रिया में सिवनी कलेक्टर (Collector Seoni) द्वारा अंतिम मोहर लगा दी गयी है. सिवनी कलेक्टर (Seoni Collector) द्वारा अंतिम मोहर लगाते हुए कृषि बीज निगम की शासकीय भूमि प.ह.न. 104/25 रा.नि. मं. सिवनी स्थित भूमि खसरा नंबर 108/1, 109/1/2, 111/1, 112/1/2 रकबा क्रमशः 0.960, 0.809, 0.544, 1.551 कुल रकबा 3.00 हे. नवीन न्यायालय भवन निर्माण हेतु विधि एवं विधायी कार्य विभाग को आटित कर दी गई है.
सिवनी कलेक्टर परिसर के समीप स्थित जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर की उपयोगिता और यहां आने वाले लोगों की लगातार बढ़ती संख्या के चलते व्यवस्थाओं में आ रहे व्यवधान को देखते हुए न्यायालय परिसर के विस्तार की मांग लंबे समय से उठ रही थी.
जिसके लिए नवीन न्यायालय भवन और परिसर के निर्माण को लेकर पूर्व में भी प्रक्रिया प्रारंभ हुई थी और न्यायालय निर्माण के लिए जिला मुख्यालय से महज 7 किलोमीटर दूर ग्राम सिमरिया में शासकीय भूमि चिन्हाकिंत की गई थी.
लेकिन दूरी अधिक होने और उक्त स्थान में पहुंचने को लेकर संसाधनों के आभाव और आमजनों को आने वाली परेशानी को लेकर दर्ज करायी गई आपत्ति के बाद उक्त मामला ठंडे बस्ते में चल गया था, लेकिन विगत दिनों पुनः जिला न्यायाधीश द्वारा जिला कलेक्टर से न्यायालय परिसर के विस्तार हेतु शासकीय भूमि आवंटित किये जाने को लेकर पत्र व्यवहार किये जाने के बाद से प्रक्रिया प्रारंभ की गई थी.
जिसके बाद जिला मुख्यालय के नागपुर रोड में रेलवे क्रासिंग के आगे थोक सब्जी मंडी के पास बीज निगम की भूमि को नवीन न्यायालय भवन एवं परिसर निर्माण हेतु चिन्हांकित किया गया था जिसको लेकर दांवे-आपत्ति भी कि मांगे गये थे।
विदित हो कि पहले जिला प्रशासन ने बीज निगम की इस भूमि पर नवीन बस टर्मिनल निर्माण के लिये जमीन आवंटित कर दी, इस स्थल के ठीक पास पहले से ही रेलवे स्टेशन संचालित है ऐसे में अब इस क्षेत्र में थोक सब्जी फल मंडी सहित न्यायालय परिसर होने से क आम नागरिकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो जाएगी