सिवनी: (एस.शुक्ला): ग्राम नान्दी के कृष्ण भक्त सहरलाल के द्वारा ग्राम मे भगवान श्री कृष्ण के विसर्जन मे वृन्दावन मथुरा जैसा माहोल निर्मित कर दिया जिसमे हजारो की तादाद मे ग्राम की महिलाओ और पुरूषो ने बडी श्रद्धा और भक्ति के साथ मुरली मनोहर श्याम का तालाब मे विसर्जन किया
उतसाह और उमंग के साथ भगवान श्री कृष्ण का पूरे गाव मे भ्रमण कराया गया जिसमे कुछ समय के लिये ऐसा प्रतीत होने लगा की भक्तिभाव और श्रद्धा गाव नान्दी मे ही बृंदा वन की तरह उतर कर आ गई है
जहा भक्तो के उत्साह और उमंग की जितनी बार कल्पना की जाये कम है चूकि भगवान को बिदा करने के लिये लगभग पूरा गांव ही उमड पडा था जिसकी झांकी देखते ही बनती थी
यहा यह बताना भी लाजिमी है कि भगवान की बिदाई मे सहरलाल ने भक्तो के उतसाह के लिये छत्तीसगढ से नाचने वाले भी बुलाये थे जो ग्राम मे आकर्षण का केन्द्र रहे और तालाब तक नाचते हुऐ उतसाह के साथ गये और अपने भगवान की बिदाई की
आज पूरे छेत्र मे जगह जगह भगवान की झांकी निकालकर भगवान की प्रतिमा का भ्रमण किया गया और भगवान श्याम सुन्दर की बिदाई की गई तथा प्रसादी का वितरण किया गया