सिवनी: वाहन चोर के गिरेबान तक पहुंचे सिवनी पुलिस के हाथ, गिरफ्तार कर भेजे गए जेल

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

seoni-wahan-chor

सिवनी: जिले के कोतवाली पुलिस ने शास्त्री वार्ड से बीते दिन मारूति कार चोरी करने वाले एक आरोपित को जेल भेज दिया था वहीं इस घटना क्रम से जुडे अन्य तीन आरोपितों को कोतवाली पुलिस ने गुरूवार को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है जिन्हें जिला न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां न्यायालय के आदेश उपरांत आरोपितों को जेल भेज दिया गया है।


पुलिस के मीडिया अधिकारी देवेन्द्र जायसवाल ने गुरूवार की देर शाम को जानकारी दी कि 23 जुलाई 21 को शास्त्री वार्ड निवासी अलकेश पुत्र स्व.ओमकार रजक ने सूचना दी कि उसकी स्वीफ्ट डिजायर मारुति कार एमपी 28 सीबी 2915 शास्त्रीवार्ड गहलोद भवन के पास से कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है। सूचना पर पुलिस ने भादवि की धारा 379 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।


आगे बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली महादेव नागोतिया द्वारा थाना स्तर पर पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम विवेचना के दौरान शहर के पुराने अपराधियो एवं वाहन चोरों से पूछताछ की गई। पुलिस टीम के द्वारा मुखबिर तंत्र व सायबर सेल से तकनीकी सहायता लेकर सदेही को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ की।

पूछताछ के दौरान संदेही द्वारा बताया कि वह चोरी गए वाहन को एक सप्ताह पूर्व बुंकिंग में नागपुर लेकर गया था जहां पर आधे घंटे के लिये ड्रायवर से गाड़ी मांगकर उसकी डुप्लीकेट चाबी बनवायी थी। बाद में अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर उसने उक्त वाहन चोरी किया।


पुलिस ने मारूति कार चोरी के प्रकरण में सौरभ(22) पुत्र राजेन्द्र मालवी निवासी बीझावाडा रोड बारापत्थर सिवनी, शुभम (20) पुत्र संतोष विश्वकर्मा निवासी लोपा थाना केवलारी, नरेन्द्र (22) उर्फ निक्की पुत्र द्वारका प्रसाद विश्वकर्मा निवासी नागपुर, . संजय (24) पुत्र विजय गजविये उम्र 24 साल निवासी कंटगी को गिरफ्तार किया है।

बताया गया कि पुलिस ने संदेही के बताये ंस्थान से चोरी की गई मारुती स्विफ्ट डिजायर कार बरामद कर तीन आरोपितों को गुरूवार को जिला न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जहां न्यायालय के आदेश उपरांत तीन आरोपितों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली महादेव नागोतिया, उनि आशीष जैतवार, सतीश उइके, उनि मुकेश डहेरिया, सउनि देवेन्द्र जायसवाल प्रआर संजय यादव, प्रआर अजय बरमैया आर नितेश राजपूत, आर अभिषेक डहेरिया आर अमित रघुवंशी आर रवि धुर्वे, आर अजय बघेल आर महेन्द्र पटेल आर. शुभम बघेल, आर इरफान खान, आर विनय एवं अन्य थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment