सिवनी। अब इसे शासन-प्रशासन के अधिकारियों-कर्मचारी की लापरवाही कहें या अनदेखी जिसके चलते कभी भी यहां हादसा हो जाए इससे इंकार नहीं किया जा सकता है।
हादसे का यह स्थल एक ऐसे मार्ग पर है जहां प्रतिदिन शासन-प्रशासन के आला अफसर, दिग्गज जनप्रतिनिधियों समेत अन्य अधिकारी कर्मचारियों का आना जाना प्रतिदिन होता है। साथ ही वन विभाग का कार्यालय भी यहीं पर है।
इसके बावजूद भी कलेक्ट्रेट कार्यालय के प्रवेश द्वार पर पिछले एक माह से पेड़ की एक साख डाली टूटकर लटकी हुई है। यह साख कभी भी यहां से गुजरने वाले पैदल, बाइक चालक के ऊपर गिर कर उन्हें जहां घायल कर सकती है या फिर कोई बड़ा हादसा हो सकता है। ऐसे हादसे से बेखबर यहां का शासन-प्रशासन नजर आ रहा है।
इसी प्रकार कचहरी रोड से एसडीएम कार्यालय होते कलेक्ट्रेट जाने वाले मार्ग पर कंपनी गार्डन की बाउंड्रीवॉल पर लगे कुछ पेड़ काफी पुराने हो गए हैं जिनकी मोटी शाख कमजोर होकर सड़क की ओर काफी झुक गई है।
यहां भी पेड़ व पेड़ की शाखा के गिरने का अंदेशा बना रहता है जबकि इसी मार्ग पर पूर्व में एक पेड़ गिर गया था। यह तो अच्छा रहा कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।
इन दोनों मार्ग से बड़ी संख्या में आम नागरिकों व सरकारी कर्मचारियों की आवाजाही सतत रूप से लगी रहती है। ऐसे में पेड़ की छोटी-बड़ी शाखा वाहन चालक के ऊपर गिर जाए तो कभी भी कोई बड़ा हादसा घट सकता है इससे इनकार नहीं किया जा सकता है।
शासन-प्रशासन के कर्मचारियों व आम नागरिकों ने शीघ्र ही कमजोर टूटी हुई शाखाओं को अलग करने व सड़क की ओर झुक चुके पेड़ों को काटे जाने की मांग की है।