Home » सिवनी » सिवनी: केवलारी विधायक रजनीश सिंह के साथ दिखाई दे रहा हर्षित बघेल चोरी के मामले में सिवनी से गिरफ्तार

सिवनी: केवलारी विधायक रजनीश सिंह के साथ दिखाई दे रहा हर्षित बघेल चोरी के मामले में सिवनी से गिरफ्तार

By: SHUBHAM SHARMA

On: Thursday, February 29, 2024 8:29 PM

Harshit-Baghel
Google News
Follow Us

सिवनी, कान्हीवाड़ा: सिवनी जिले के केवलारी विधानसभा क्षेत्र के वर्तमान विधायक ठाकुर रजनीश सिंह का कट्टर समर्थक और विधायक को अपना बड़ा भाई कहने वाला युवक कांग्रेस का नेता हर्षित बघेल अपनी अय्याशीयों सट्टा, जुआ, शराब को पूरा करने के लिए एक चोर गिरोह के साथ मिलकर कान्हीवाड़ा सहित आसपास के क्षेत्र में दिन दहाड़े चोरियां करने कराने में व्यस्त है।

मिली जानकारी के अनुसार बीते 21 फरवरी को दोपहर बाद कान्हीवाड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरिया निवासी वनकर्मी गुलाब ठाकुर की धर्मपत्नी अपने घर मे ताला लगाकर समीपस्थ

मनियार बाबा धाम में चल रहे ज्ञान यज्ञ में प्रवचन सुनने गई थी तब सूनेपन का फायदा उठाकर वंहा पहले से रेंकी कर रहे हर्षित बघेल व उसके साथी ने घर दरवाजा एवं आलमारी का ताला तोड़कर चोरी कर रहे थे, इसी दौरान किसी काम से गुलाब ठाकुर के रिस्तेदार का आना हो गया जिसकी आवाज सुनकर दोनो फरार हो गए

View this post on Instagram

A post shared by Khabar Satta (@khabarsatta)

जिसमें से हर्षित बघेल फरार होने में कामयाब तो हो गया लेकिन गेंहू के खेत मे लेटकर छुपा उसका साथी ग्रामवासियों के हाथ लग गया जिसे ग्रामवासियों ने पुलिस थाना में सूचना देकर उसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया था.

कान्हीवाड़ा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गये युवक से हर्षित बघेल का पता पूछने के साथ-में कई और चोरियों की पूछताछ की में आरोपी हर्षित बघेल की सरगर्मी से तलाश की जा रही थी.

गुरुवार को काहीवाड़ा पुलिस ने फरार हर्षित बघेल को सिवनी से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है,थाना प्रभारी मोहनीश बेस ने बताया कि पहले ही हर्षित के खिलाफ धारा 454 व 411 का मामला दर्ज है,अब पुलिस हर्षित से पूछताछ कर रही है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment