सिवनी: मध्य प्रदेश सरकार लगातार आदिवासी बहुल विधानसभा क्षेत्रों में विकास के बड़े-बड़े दावे करते नजर आती है और उन दावों में जर्जर भवन टूटती छत की तस्वीरें नजर आना आम बात हो गई है पर अब जो तस्वीर आप देखने जा रहे हैं वह प्रदेश सरकार की सारी नीतियों की पोल खुलती तस्वीर।
यह जो तस्वीर आप देख रहे हैं यह सिवनी जिले के लखनादौन विधानसभा अंतर्गत आदिवासी क्षेत्र के विकास खंड घंसौर की है।
यह स्कूल मुख्यालय से महज 7 किलोमीटर दूर प्राथमिक शाला खैरी कला संचालित होता है बरसों पुराने इसी स्कूल में स्थिति बद से बदतर हो चुकी है स्कूल जर्जर छात्रों को अध्ययन तो करना है पर झज्जर बिल्डिंग से टपकता पानी मजबूरन छतरी लगाकर छात्र अध्ययन करते नजर आ रहे हैं
दूसरी और शिक्षक छात्रों को पढ़ाते नजर आ रहे है अभिभावकों की माने तो अधिकांश स्कूली छात्र सिर्फ इसलिए स्कूल नहीं आते क्योंकि स्कूल बारिश के दिनों में टपकता है बच्चे भीग जाते हैं बरहाल जैसे तैसे टपकती छत के नीचे बैठकर छतरी लगा का अध्ययन करने वाले यह छात्र प्रदेश सरकार के द्वारा संचालित होने वाली उन योजनाओं को प्रदर्शित कर रहे हैं जो धरातल तक नहीं पहुंची है।