सिवनी : अगले 72 घंटो में भूकंप को लेकर सिवनी कलेक्टर ने जारी किया अलर्ट

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

seoni me bhukamp

सिवनी में दिनांक 31 अक्टूबर 2020 की शाम 18.16:37 बजे 3.5 रिक्टर के भूकंप झटका रिकॉर्ड हुआ एवं अगले 72 घण्टों में सौम्य झटके आ सकते हैं

सिवनी : भारतीय मौसम विज्ञान केन्द्र द्वारा अवगत कराया गया है कल दिनांक 31 अक्टूबर 2020 की शाम 18:16:37 बजे सिवनी (मध्य प्रदेश) में 22.00 अक्षांश 79.70 देशांश के (बरघाट तहसील के ग्राम सांडदेव रैयत के आसपास) निकट 3.5 रिक्टर तीव्रता का भूकंप दर्ज हुआ है जिसका एपीसेंटर 10 किलोमीटर गहराई में स्थित है ।

यह भी पढ़ें : भूकंप के दौरान सतर्कता से जुड़ी कुछ जरूरी बातें, जरूर पढ़े और सबके साथ शेयर जरूर करें

भारतीय मौसम विज्ञान केन्द्र द्वारा दी गयी जानकारी अनुसार वर्तमान तक उपलब्ध तकनीक में भूकम्प का कोई निश्चितता से पूर्वानुमान नहीं लगाया जा सकता है । सिवनी जिले में दिनांक 31 अक्टूबर 2020 एवं इसके पूर्व में आये भूकम्प के संबंध में भारतीय मौसम विज्ञान केन्द्र एवं भारतीय भू वैज्ञानिक सर्वेक्षण विभाग के विशेषज्ञों द्वारा लगातार जांच-पडताल कर कारणों का पता लगाया जा रहा है ।

अतः नागरिकों से अपील है कि सतर्कता बरतते हुए सुरक्षित रहने का प्रयास करें, खास तौर पर कच्चे और पुरानों मकानों में रहने वाले लोग विशेष सतर्कता बरतें । भूकम्प आदि महसूस होने पर तत्काल खुले स्थानों पर जाना भूकम्प से होने वाली दुर्घटना के बचाव का महत्वपूर्ण उपाय है ।

यह भी पढ़ें : भूकंप के दौरान सतर्कता से जुड़ी कुछ जरूरी बातें, जरूर पढ़े और सबके साथ शेयर जरूर करें

जिला प्रशासन भारतीय मौसम विज्ञान एवं भारतीय भू वैज्ञानिक सर्वेक्षण विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिकों के सतत संपर्क में हैं एवं नागरिकों की जान माल की सुरक्षा हेतु मौसम विज्ञान विभाग/भू वैज्ञानिक सर्वेक्षण विभाग के द्वारा सूझाए गए उपायों का पालन कराये जाने हेतु समस्त सतर्कता बरतने के प्रयास किए जा रहे हैं ।

जिला प्रशासन द्वारा पुलिस, होमगार्ड्स, एसडीआरएफ, स्वास्थ्य एवं स्थानीय प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारियों को समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करते हुए अलर्ट पर रहने हेतु निर्देशित किया गया है ।

यह भी पढ़ें : भूकंप के दौरान सतर्कता से जुड़ी कुछ जरूरी बातें, जरूर पढ़े और सबके साथ शेयर जरूर करें

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment