सिवनी: थाना डूण्डासिवनी पुलिस ने पकड़ा बड़ी मात्रा में अवैध शराब का जखीरा

By: SHUBHAM SHARMA

On: Tuesday, April 29, 2025 11:50 PM

Google News
Follow Us

सिवनी: अर्टिगा कार से हुई 36 पेटी शराब जप्त. पुलिस अधीक्षक महोदय सुनील कुमार मेहता के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जीडी शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक सिवनी पूजा पांडे के मार्गदर्शन में डूंडासिवनी पुलिस व्दारा अवैध शराब की बिक्री एवं परिवहन पर रोकथाम लगाने हेतु सतत निर्देश दिये गये है.

इसी तारतम्य में थाना डूण्डासिवनी पुलिस द्वारा एक सफेद रंग की अर्टिगा कार में अवैध परिवहन करते हुए 36 पेटी देशी शराब सफेद एवं लाल मसाला शराब जप्त करने में बड़ी सफलता प्राप्त की है।

थाना डूंडासिवनी में दिनांक 28/04/2025 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक सफेद रंग की अर्टिगा कार में अवैध शराब का परिवहन किया जा रहा है जो कटंगी अरी से जनता नगर की ओर आ रही है सूचना पर तत्काल पुलिस स्टाफ रवाना किया गया जो रात्रि करीबन 09/00 बजे एक सफेद रंग की अर्टिगा कार अरी तरफ से आते हुए दिखाई दी थी

फिर कार चालक पुलिस की गाड़ी को देखकर अर्टिगा कार को जनता नगर बाईपास से बरघाट बाईपास रोड़ की तरफ तेज गति से भगाने लगा पुलिस के द्वारा उक्त संदिग्ध अर्टिगा कार का पीछा किया गया जो कार चालक कार को जगदम्बा सिटी के गेट के पास खड़ी कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला।

पुलिस के द्वारा संदिग्ध अर्टिगा कार क्रमांक MP50R5050 की तलाशी लेने पर कार के अंदर 36 पेटी देशी मदिरा सफेद एवं लाल मसाला कुल 1396 पाव (323.28 लीटर) भरी होना पायी गयी। जो मौके पर कार्यवाही कर मय अर्टिगा कार के उक्त अवैध शराब को जप्त कर अज्ञात चालक के विरूध्द धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।

  • आरोपीः- अज्ञात ( अर्टिगा कार क्रमांक MP50R5050 का चालक )
  • जप्त मशरुकाः- (1) सफेद रंग की अर्टिगा कार क्रमांक MP50R5050 कुल कीमती लगभग 500000/- रूपये
  • (2) 8 पेटी देशी सफेद प्लेन एवं 28 पेटी देशी लाल मसाला कुल 36 पेटी शराब मात्रा 323.28 लीटर कीमती करीबन 177000/- रूपये
  • कुल बरामद सम्पत्ति की कीमत लगभग 677000/- रुपये ।

सराहनीय कार्यः – निरीक्षक सतीश तिवारी, उपनिरी मनोज कुमार जंघेला, प्रआर. 90 सुंदर श्याम, प्रआर 377 सुजान सिंह बघेल, प्रआर 366 शेखर बघेल, प्रआर 450 मुकेश गोडाने, प्रआर 164 मनोज मरावी, आर. 403 रोहित रघुवंशी, आर. 140 कृष्ण कुमार भालेकर, आर. 49 जितेन्द्र बघेल, आर 150 रवि धुर्वे, चालक आर.527 चंद्रदीप हिवारे, सैनिक 58 मुकेश कटरे का सराहनीय कार्य रहा।

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma – Indian Journalist & Media Personality | Shubham Sharma is a renowned Indian journalist and media personality. He is the Director of Khabar Arena Media & Network Pvt. Ltd. and the Founder of Khabar Satta, a leading news website established in 2017. With extensive experience in digital journalism, he has made a significant impact in the Indian media industry.
For Feedback - shubham@khabarsatta.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Related News

सिवनी: धारनाकला में गौरवशाली प्राचार्य भगवतसिंह धुर्वे को नम आँखों से दी गई विदाई

April 29, 2025

सिवनी की शान बनेगा 1971 युद्ध का वीर योद्धा T-55 टैंक: 28 अप्रैल शाम 5 बजे पहुंचेगा सिवनी; टैंक के साथ निकलेगा विशाल जुलूस

April 27, 2025

BANK-MITRA

April 26, 2025

सिवनी: बरघाट में देश सेवा के लिये माता-पिता के साथ ग्रामीणों ने उत्साह के साथ दी सैनिक को विदाई

April 26, 2025

MP HEAT WAVE ALERT 13 CITY

April 25, 2025

Mashal-Raily-In-Seoni

April 24, 2025

Leave a Comment