Friday, April 19, 2024
Homeसिवनीसिवनी: गौरीशंकर बिसेन के प्रयासो से हल हुई किसानो की समस्या, धान...

सिवनी: गौरीशंकर बिसेन के प्रयासो से हल हुई किसानो की समस्या, धान खरीदी के लिए फिर खुला पोर्टल

Seoni: Due to the efforts of Gaurishankar Bisen, the problem of the farmers was solved, the portal was opened again for the purchase of paddy.

सिवनी: धारना कला (एस.शुक्ला): मध्य प्रदेश पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष केबिनेट दर्जा प्राप्त एवं सभापति सार्वजनिक उपक्रम की समिति तथा विधायक गौरीशंकर बिसेन के प्रयासो से व अथक मेहनत के चलते जिले व क्षेत्र के ऐसे किसान जिनकी धान खरीदी केन्द्र मे पोर्टल समस्या के कारण आनलाइन खरीदी मे नही तुल पाई थी ऐसे किसानो के लिये मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा सीमित अवधि के लिये पोर्टल खोल दिया गया है.

गौरीशंकर बिसेन से मिले थे सैकड़ो किसान

उल्लेखनीय है की धारनाकला मे कार्यक्रम के दौरान छेत्र के सैकड़ो किसान जिनकी धान खरीदी केन्द्र मे पोर्टल समस्या के कारण समर्थन मूल्य पर नही बिक पाई थी उन किसानो ने गौरीशंकर बिसेन से मुलाकात करते हुए अपनी समस्याओ से अवगत कराते हुए निवेदन किया था.

पोर्टल समस्या के कारण उनकी धान अब तक धान खरीदी केन्द्र मे रखी हुई है और आन लाइन धान खरीदी रिकार्ड मे नही चढ पाई है जिससे ऐसी स्थिति निर्मित हो गई है.

उन्हे धान खरीदी केन्द्र से वापस ले जाना पडेगा और खुले बाजार मे औने-पौने दाम पर बेचना पडेगा अन्न दाता किसानो की समस्या को गम्भीर ता से लेते हुए पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन ने तत्काल मौके पर ही जिला कलेक्टर से बात करते हुए छेत्र के किसानो को आश्वासन दिया की किसानो को समर्थन मूल्य पर धान बिक्री के लिये पोर्टल जरूर खोला जायेगा.

सीएम से की मुलाकात

किसानो की समस्या को गम्भीरतापूर्वक ध्यान मे रखते हुए गौरीशंकर बिसेन के द्वारा तत्काल ही प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात करते हुए किसानो की समस्याओ से अवगत कराया गया उसी का परिणाम है की आज सरकार के द्वारा सीमित अवधि के पोर्टल खोला गया है.

जिससे अब किसान अपनी धान समर्थन मूल्य पर बेच पायेगे चूकि शासन के निर्देश के आधार पर 16 जनवरी को ही धान खरीदी समाप्त हो चुकी है और लगभग सभी धान खरीदी केन्द्रो से धान का परिवहन हो चुका है केन्द्रो मे वही धान रखी हुई है जिन किसान की धान पोर्टल की समस्या के कारण समर्थन मूल्य पर नही बिक पाई है

जिले के 813 किसान होगे लाभान्वित

उल्लेखनीय है की जिले के लगभग 813 किसानो की धान समर्थन मूल्य पर धान खरीदी केन्द्र मे नही बिक पाई थी जिनसे पोर्टल खुलने के पश्चात लगभग 51हजार 307 क्विंटल धान की खरीदी खरीफ विपणन वर्ष 2022 >23 मे समर्थन मूल्य पर खरीदी हेतू पोर्टल खोला गया है.

यहा यह बताना भी लाजिमी है की विपणन वर्ष 2022_23 मे समर्थन मूल्य पर धान विक्रय हेतू पोर्टल खोलने मे विसंगती एवं अन्य तकनीकी कारण से धान का तौल नही हो पाया था ऐसे सभी किसानो का भौतिक सत्यापन कर जिला कलेक्टर द्वारा संचालक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग को किसानो की संख्या वार केन्द्रवार जानकारी भेजी गई थी और उसी आधार पर सरकार द्वारा किसानो के हित पोर्टल खोल दिया गया है जिस सम्बन्ध मै आदेश की कापी भी सम्बन्धितो को भेज दी गई है.

किसानो मे हर्ष
सरकार के द्वारा 6फरवरी तक पोर्टल के खोले जाने से किसानो में उत्साहपूर्ण वातावरण देखने को मिल रहा है तथा किसानो ने पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन के किसानो के हित को ध्यान मे रख काम करने पर अपने नेता की भूरी भूरी प्रसंसा की है तथा आभार भी व्यक्त किया है जिनके अथक प्रयासो से हजारो क्विंटल धान समर्थन मूल्य पर विक्रय हो पायेगी

धारनाकला सरपंच एवं धान खरीदी प्रभारी केन्द्र कल्याण पुर की धान खरीदी प्रभारी रंजीता बोपचे के द्वारा भी गौरीशंकर बिसेन के प्रयासो से पोर्टल खुलने पर आभार व्यक्त करते हुए शुभकामना प्रेषित की है तथा किसानो को भी जिनकी धान समर्थन मूल्य पर बिक्री नही हो पाई है उनसे आग्रह किया है की वे समय पर शासन के दिशा निर्देश पर अपनी धान पोर्टल पर दर्ज कराने हेतू सारे दस्तावेज़ के साथ तैयार रहे

SHUBHAM SHARMA
SHUBHAM SHARMAhttps://shubham.khabarsatta.com
Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News