अस्पताल से अपहरण शिशु सहित 5 आरोपी गिरफ्तार
सिवनी- जिला हासिपिटल से विगत दिनों अपहरण शिशु सहित 5 आरोपी को गिरफ़तार करने में कोतवाली पुलिस को सफलता मिली है।
आज प्रेस कांफ्रेंस में पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार ने बताया कि 108 वाहन के चालक आसिफ खान की मदद से ऊक्त घटना को अंजाम देने वाली महिला शिवपुरी जिले के गर्म सुनाज से दुर्गा पति बंटी शर्मा उम्र 30 एवं उसके पति बंटी शर्मा उम्र 25 साल सहित एक नाबालिक लड़की के साथ बच्ची को बरामद करने में सफलता मिली है,आगे बतया गया कि शिवपुरी से पकड़ी गई महिला ने पूछताछ में बतया की कविता रजक पति स्व प्रमोद रजक हड्डी गोदाम सिवनी दवारा बच्ची के अपहरण में मदद की गई थी।
दरअसल सारा मामला बच्चे की चाहत से जुड़ा है आरोपी महिला दुर्गा ने बच्चे के बदले कविता एवं 108 वाहन चालक आसिफ को 50 हज़ार देने का प्रलोभन दिया था, इस सफलता मे टी आई अरविन्द जैन, उपनिरीक्षक खेमेद्र जेतवार,सी एल सिंगमारे,संजय यादव,सायबर सेल के देवेद्र जैसवाल योगेश ठाकुर,श्याम सुंदर तिवारी,कोतवाली सिवनी के अजय बघेल,सुधीर मिश्रा,राकेस ठाकुर,नितेश राजपूत,बालमुकंद बघेल,का योगदान रहा।