सिवनी, @khabarsatta : कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन द्वारा लगातार सकरात्मक कार्यवाही की जा रही हैं।
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई हैं वही चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों के प्रयासों के मरीजों का स्वस्थ होना भी लगातार जारी हैं।
जिला प्रशासन द्वारा होम आइसोलेट मरीजों के उपचार हेतु मेडिसिन किट का वितरण मरीजों के घर पर किया जा रहा हैं। यह किट कोरोना संक्रमण की उपचार में प्रभावी तथा निःशुल्क उपलब्ध हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि कोरोना महामारी के बचाव एव नियंत्रण अंतर्गत सिवनी जिले में होम आइसोलेट व्यक्तियों के लिए अब तक 7000 मेडिसीन किट तैयार की गई है, जिसे जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्र मे उपलब्ध करा दिया गया हैं।
जिले हेतु कुल 50000 किट तैयार किया जाने का लक्ष्य रखा गया है। उक्त मेडिसीन किट में Covid-19 के उपचार हेतु निर्धारित 7 प्रकार की दवाईयां दी जा रही है।