Home » सिवनी » सिवनी: दरखशा तरन्नुम ने NEET में 720 में से हासिल किए 601 अंक, सच होगा Neurosurgeon बनने का सपना

सिवनी: दरखशा तरन्नुम ने NEET में 720 में से हासिल किए 601 अंक, सच होगा Neurosurgeon बनने का सपना

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

Follow Us
DARAKHSHA TARANNUM
Seoni News: DARAKHSHA TARANNUM ने NEET में 720 में से हासिल किए 601 अंक, सच होगा Neurosurgeon बनने का सपना

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

सिवनी: दरखशा तरन्नुम (DARAKHSHA TARANNUM) के परिवार के साथ ही सिवनी शहर के लिए यह अत्यंत गर्व का पल है. सिवनी जिले की बेटियां लगातार ही जिले का नाम रोशन करने में आगे रही है. सिवनी जिला मुख्यालय के उर्दू स्कूल में पदस्थ शिक्षक श्री अकील अहमद की सुपुत्री दरखशा तरन्नुम (सबदर फ्रूट एंड कंपनी, सबदर भाई की भतीजी) ने NEET UG की परीक्षा में 720 में से 601 अंक हासिल कर जिला का नाम रोशन किया है.

NEET जैसी कठिन परीक्षा में बाजी मारना अपने आप में एक बहुत बड़ी उपलब्धि है. दरखशा बचपन से पढ़ाई में होश्यार रही है. हर क्लास में वो प्रथम स्थान हासिल करती आई है. उनका सपना बचपन से ही डाक्टर बनने का था वे Neurosurgeon के लिए आगे पढ़ाई करना चाहती है.

इसी तरह हमारे बच्चे पढ़ते रहे तो न केवल देश में बल्कि विदेशों में भी अपने देश का नाम रोशन करेंगे. बता दे की NEET UG की परीक्षा, MBBS, BAMS, BHMS, BDS Etc. Various Type के कोर्स के लिए NTA द्वारा कराई जाती हैं. जिससे इन कोर्स में डॉक्टरी की डिग्री हासिल की जाती है।

पूरे सिवनी के लिए गर्व की बात है कि हमारे जिले से बच्चे इस तरह पढ़ लिख कर आगे बढ़ रहे हैं, हमे इनको प्रोत्साहन करना चाहिए ताकि इसी तरह बच्चे पढ़े. दरखशा को हम सभी की तरफ से इस उपाधि के लिए हार्दिक शुभकामनाएं और आशा करते हैं वो इसी तरह आगे बढ़ते जाए.

https://www.instagram.com/p/Ctgz7d-PYY-/
Seoni News: DARAKHSHA TARANNUM ने NEET में 720 में से हासिल किए 601 अंक, सच होगा Neurosurgeon बनने का सपना

NEET (UG) भारत में आयोजित होने वाली सबसे कठिन मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं में से एक है। राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) हर साल स्नातक (MBBD/BDS/Ayush Course) में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित की जाती है। 

भारत सरकार के अनुसार, भारत और विदेश में चिकित्सा पाठ्यक्रमों का अध्ययन करने के लिए NEET परीक्षा उत्तीर्ण करना एक अनिवार्य आवश्यकता है। 

भारत में 542 मेडिकल, 313 डेंटल, 914 आयुष, और 47 बीवीएससी और एएच कॉलेजों में प्रवेश के लिए हर साल एकल राष्ट्रीय स्तर की स्नातक मेडिकल प्रवेश परीक्षा, एनईईटी आयोजित की जाती है।

SHUBHAM SHARMA

Khabar Satta:- Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment

HOME

WhatsApp

Google News

Shorts

Facebook