सिवनी: बीते दिनों मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मतदान हुए थे. जिनका परिणाम आगामी 3 दिसंबर को आना है. इसी बीच भारत निर्वाचन आयोग ने जरूरी निर्देश भी जारी किये है.
जारी निर्देशों के अनुसार विधानसभा चुनाव 2023 के निर्वाचन कार्यक्रम अनुसार दिसंबर की 03 तारिख को मतगणना होनी है. जिसके लिए सिवनी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी क्षितिज सिंघल ने आदेश जारी किये है.
सिवनी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी क्षितिज सिंघल द्वारा जारी आदेश के अनुसार शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज सिवनी में विधानसभा क्षेत्र 114-बरघाट, 115-सिवनी,116-केवलारी, 117-लखनादौन की होने वाली मतगणना में अनाधिकृत व्यक्तियों के प्रांगण में प्रवेश निषेध कर दिया है।
आदेशानुसार उम्मीदवारों/ गणना अभिकर्ताओं और गणना के अधिकारियों/कर्मचारियों की पहचान की जायेगी। निर्वाचन आयोग जिला निर्वाचन अधिकारी/रिटर्निंग अधिकारी द्वारा जारी फोटो आई कार्ड के बिना कोई व्यक्ति प्राथमिक सुरक्षा घेरा के अंदर प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जायेगी। उक्त संबंध में सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु श्री महेन्द्र पटेल, डिप्टी कलेक्टर सिवनी को कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।