सिवनी जिले में 9475 लोग होम क्वारेंटाईन
सिवनी । जिले में नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण की रोकथाम के लिये जिला प्रशासन द्वारा निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं। साथ ही राज्य स्तर द्वारा जारी किये गये सभी दिशा-निर्देशों का पालन किया जा रहा है। जिले में अन्य राज्यों और जिलों से 33 हजार 518 यात्री आये हैं। जिनकी स्क्रीनिंग कर स्वास्थ्य परीक्षण भी कर लिया गया है। जिनमें में से 24 हजार 43 व्यक्तियों ने होम क्वारेंटाइन पूर्ण कर लिया है तथा 9 हजार 475 वर्तमान में होम क्वारेंटाईन हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि अब तक जिले से कुल 570 सेम्पल जांच के लिये भेजे गये जिसमें 530 सेम्पल नेगेटिव तथा 2 सेम्पल पॉजिटिव पाये गए थे। जिनमें से दोनों व्यक्ति पूर्णतरू स्वस्थ हो चुके हैं, वर्तमान में जिले में कोई भी एक्टिव केस नहीं है । 26 सेम्पलों की रिपोर्ट अप्राप्त है तथा 12 सेम्पल रिजेक्ट किये गए हैं।