MP Corona Update : आज 202 नए केस, संक्रमितों की संख्या हुई 10,443, अब तक 440 मौतें

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

भोपाल: मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या साढ़े 10 हजार के करीब पहुंच गई है. शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य में आज 202 नए केस आए हैं. इससे राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या 10,443 हो गई है. वहीं इस महामारी से आज 9 लोगों की मौतें भी हुई हैं, जिससे राज्य में मौतों की संख्या 440 पहुंच गई है.

शुक्रवार को इंदौर में 50, भोपाल में 70, उज्जैन में 10, जबलपुर में 15, ग्वालियर में 16, बुरहानपुर में 2, नीमच में 2, खंडवा में 2, सागर में 1, धार में 1, देवास में 6, मुरैना में 1, भिंड में 2, रायसेन में 4, श्योपुर में 3, शाजापुर में 5, छतरपुर में 1, राजगढ़ में 2, रीवा में 1, बेतूल में 1, शिवपुरी में 1, शहडोल में 1, गुना 1 और हरदा में 4 नए लोग कोरोना से संक्रमित मिले हैं.

स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक मध्य प्रदेश में अब तक कोरोना से 7201 लोग ठीक हो चुके हैं. इससे राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 2802 हो गई है. राज्य में आज कुल 159 लोग कोरोना महामारी से ठीक हुए हैं. इन सभी लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे गई है. बाकी के बचे हुए मरीजों का इलाज राज्य के विभिन्न अस्पतालों में किया जा रहा है.

मध्य प्रदेश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की जिलेवार संख्या
इंदौर 3872, भोपाल में 2082, उज्जैन 769, बुरहानपुर 381, नीमच 358, जबलपुर 298, खंडवा 276, ग्वालियर 249, सागर 243, खरगौन 212, देवास 152, मुरैना 140, धार 132, भिंड 112, मंदसौर 95, रतलाम 85, रायसेन 82, बड़वानी 62, श्योपुर 57, शाजापुर 43, छतरपुर 42, राजगढ़ 41, अशोकनगर 40, रीवा 39, बेतूल 37, होशंगाबाद 37, विदिशा 37, छिंदवाड़ा 30, डिंडौरी 29, दमोह 27, अनुपपुर 26, सतना 22, पन्ना 21, शिवपुरी 21, दतिया 20, टीकमगढ़ 19, नरसिंहपुर 18, सीधी में 17, आगर-मालवा 15, झाबुआ 14, शहडोल 14, बालाघाट 12, सिंगरौली 12, सिहोर 11, गुना 10, उमरिया 10, हरदा 8, मंडला 5, कटनी 4, अलीराजपुर 3 और सियोनी में 2 मरीज हैं.

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment