सिकनी : अब तक जिले में मिल चुके है कुल 14 संक्रमित मरीज
सिवनी । मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में एक साथ 3 कोरोना पाजीटिव मरीज मिलने की पुष्टि सिवनी कलेक्टर डा. राहुल हरिदास फटिंग ने की है। अब तक सिवनी जिले में 14 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके है।
ज्ञात हो कि सिवनी जिले में पहला कोरोना पॉजिटिव घंसौर विकासखंड के ग्राम तुमडीपार में, दूसरा सिवनी विकासखंड के ग्राम कारीरात में, तीसरा मरीज लखनादौन में दिल्ली से आई महिला तथा चौथा छपारा विकासखंड मुख्यालय में तथा घंसौर के 7 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। वही आज 3 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। ये मरीज सलेमा के है।
इस तरह अब तक कुल 14 मरीज कोरोना पॉजिटिव सिवनी जिले में मिल चुके है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इन नए 3 मरीजो को भी जिला।चिकित्सालय सिवनी में शिफ्ट किया जाएगा