MP Police Recruitment 2020 के लिए बेरोजगार युवा संघ ने सौंपा ज्ञापन / MP NEWS

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

Unemployed youth association submitted memorandum for MP Police Recruitment 2020 / MP NEWS

भोपाल। मध्य प्रदेश बेरोजगार युवा संघ के बैनर तले प्रदेश के लगभग सभी जिलों में लॉकडाउन के समय से ही मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एवं गृह मंत्री श्री नरोत्तम मिश्रा के नाम ज्ञापन सौपे जा रहे थे. वही विगत 24 जून 2020 को सिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुन एवं केवलारी विधायक राकेश पाल सिंह को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया बेरोजगार युवा संघ की मांग है की मध्य प्रदेश पुलिस भर्ती प्रक्रिया जुलाई 2020 में शुरू की जाए। 

वही प्रदर्शनकारियों ने अपने ज्ञापन में बताया कि 2017 के बाद से मध्यप्रदेश में पुलिस भर्ती का आयोजन नहीं किया गया है। इसके चलते करीब दो लाख से ज्यादा युवा ओवर एज हो गए। ऐसे युवाओं को न्याय देना मध्यप्रदेश की सरकार का कर्तव्य है। प्रदर्शनकारियों ने जिला मुख्यालय पर उपलब्ध अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा।

MP Police Recruitment 2020 के लिए बेरोजगार युवा संघ की निन्म मांगे:-
1- पुलिस भर्ती की आयु जल्द 37 वर्ष की जाए, overage हुए छात्रों के लिए।
2- पुलिस भर्ती जुलाई 2020 मैं निकाली जाए।
3- पुलिस भर्ती परीक्षा PEB के माध्यम से ऑनलाइन करवाई जाए, न कि किसी अन्य एजेंसी से।
4- 1500 उपनिरीक्षकों व 15000 आरक्षकों की भर्ती निकाली जाए।
5- प्रदेश के बाहरी अभ्यर्थियों का कोटा 5% फिक्स किया जाए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुन एवं केवलारी विधायक राकेशपाल सिंह को ज्ञापन देते समय संदीप इन्वाती, अनिल कुमार उइके, दिनेश कुमारे और अजय बरकडे उपस्थित रहे.

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment