सिवनी : गत दिवस सिवनी जिले की घंसौर जनपद पंचायत के ग्राम तुमड़ीपार का 26 वर्षीय युवक कोरोना पाजिटिव पाया गया है। इस युवक की ट्रेवल हिस्ट्री पता करने पर पाया गया है कि वह बालाघाट जिले के बोनकट्टा बार्डर से प्रवेश हुआ था और सिवनी के लिए रवाना हुआ था।
बालाघाट जिला प्रशासन ने तुमड़ीपार के कोरोना पाजेटिव पाये मरीज के साथ बोनकट्टा बार्डर पर प्रवेश करने वाले और उसके सम्पर्क में आये जिले के 37 लोगों का पता लगा लिया है।
कटंगी एसडीएम श्री राहित बम्होरे ने बताया कि इसमें से 21 कटंगी विकासखंड के एवं 16 लालबर्रा विकासखंड के है। इन सभी 37 लोगों से सम्पर्क कर लिया गया है और सभी स्वस्थ्य है।
सिवनी जिले के मरीज के सम्पर्क में आये सभी 37 लोगों को एहतियात के तौर पर क्वेरंटाईन कर दिया गया है। सभी 37 लोगों के सेंपल लेकर कोरोना टेस्ट के लिए जबलपुर की लैब भेजे जा रहे है। जिले की जनता से अपील की गई है कि वह अफवाहों पर ध्यान न दे। जिले में अब तक कोरोना का एक भी पाजिटिव केस नहीं आया है।सभी लोग सावधानी बरतें और फिजिकल डिस्टेंशिंग का पालन करते हुए मुंह पर मास्क अवश्य लगाये।