सिवनी कोरोना न्यूज़: संदिग्ध मरीजों का चिह्नांकन, नमूने लेकर करें क्वारंटाइन- सिवनी कलेक्टर

By SHUBHAM SHARMA

Updated on:

seoni collector dr rahul haridas fating

सिवनी। विकासखंडवार अधिक से अधिक संदिग्ध व्यक्तियों के नमूने लिए जाएं। जिला स्तर पर मोबाइल वैन की व्यवस्था की जाए। इसके माध्यम से आवश्यकता अनुसार रैपिड नमूने के कलेक्शन किए जाएं। यह निर्देश कलेक्टर ने सोमवार को कोविड नियत्रंण को लेकर कलेक्टर चेंबर में आयोजित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक में दिए। उन्होंने कहा कि कोविड के नियंत्रण के लिए संदिग्ध मरीजों का प्रारंभिक स्तर पर ही चि-ांकन कर नमूने लेकर होम क्वारंटाइन किया जाए, ताकि संक्रमण के फैलने की संभावना कम से कम हो।

कलेक्टर ने वर्तमान में एक्टिव केस होम आइसोलेट में रखे गए मरीजों की जानकारी लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए। कोविड कमांड एवं कंट्रोल सेंटर के माध्यम से होम आइसोलेट मरीज से संपर्क बनाए रखने के निर्देश दिए। जिले व विकासखंड में स्थापित कोविड केयर सेंटर में मरीजों के मनोरंजन के लिए टेलिविजन सहित अन्य मनोरंजक साधनों की उपलब्धत करने के निर्देश दिए।

जिले में मिले 6 नए मरीज, 65 एक्टिव केस

जिले में कोरोना संक्रमण के 6 नए मरीज मिले हैं। अब तक जिले में 24268 संदिग्ध व्यक्तियों के नमूने लिए गए हैं। इसमें से 1103 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। 1031 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना के 65 केस एक्टिव हैं। इनमें से 45 मरीज होंम आइसोलेट हैं। इनकी मॉनिटरिंग कोविड कमांड एवं कट्रोल सेंटर से की जा रही है। सीएमएचओ ने बताया है कि देर रात प्राप्त रिपोर्ट में छपारा मुख्यालय में 2, लखनादौन के समनापुर में 1 व सिवनी विकासखंड के लूघरवाड़ा में 1, नगझर में 1 व बजरंग नगर में 1 पॉजिटिव मरीज पाया गया है। बीते 14 घंटे में 12 मरीज ठीक हुए हैं। यह आंकड़े 12 अक्टूबर के है

13 क्षेत्रों का कंटेनमेंट समाप्त

स्वास्थ्य विभाग की सर्वे रिपोर्ट व बीते 14 दिनों में संबंधित क्षेत्र में कोरोना का कोई भी संक्रमित व्यक्ति न पाए जाने पर कलेक्टर ने पूर्व में बनाए गए 13 क्षेत्रों का कंटेनमेंट समाप्त करने के आदेश दिए हैं। पूर्व में कंटेनमेंट घोषित लखनादौन के वार्ड नं. 17, सिवनी नगरीय क्षेत्र के सिंधिया चौक, सीवी रमन वार्ड, रिषिकापुरम, महामाया वार्ड, लडैया मोहल्ला, तिलक वार्ड, पुलिस कालोनी, महारानी लक्ष्मीबाई वार्ड, महावीर वार्ड सिवनी, किदवई वार्ड, केसरी नगर, बबरिया रोड शास्त्री वार्ड व लघूरवाड़ा, नगझर में घोषित किए गए 13 क्षेत्रों के कंटेनमेंट समाप्त करने के आदेश जारी किए हैं।

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.