SEONI CORONA NEWS : सिवनी जिले में एक और कोरोना पॉजिटिव केस
सिवनी : कलेक्टर डॉ. राहुल हरिदास फटिंग द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि देर रात प्राप्त हुई रिपोर्ट में नोएडा से छपारा पहुँचे 30 वर्षीय युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी हैं। उक्त युवक 17 जून को छपारा पहुँचा था जिसका मेडिकल टीम द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कर उसे क्वॉरेंटाइन में रखा गया था।
युवक की कोरोना पॉजिटिव पाये जाने पर इसका इलाज जिला चिकित्सालय में बनाये गए डेलीकेटेड कोरोना केयर सेंटर में किया जा रहा हैं। वर्तमान में युवक का स्वास्थ्य स्थिर हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज से आगामी 2 दिनों के लिए छपारा को लॉकडाउन किया गया है.
ज्ञात हो कि सिवनी में यह चौथा कोेरोना पाजीटिव मरीज पाया गया है। पहला तो घंसौर विकासखंड के ग्राम तुमडीपार में, दूसरा सिवनी विकासखंड के ग्राम कारीरात में, तीसरा मरीज लखनादौन में दिल्ली से आई महिला तथा चौथा छपारा विकासखंड मुख्यालय में पाया गया है।
जानकारी एकत्रित की जा रही है कुछ समय में अपडेट की जायगी……!