सिवनी । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सिवनी द्वारा 18 अप्रैल 2021 को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार जिले में 159 कोरोना पॉजिटिव नए मरीज मिले है, जिसे मिलाकर जिले में कुल 879 मरीज कोरोना पाॅजिटिव है, वही 132 मरीज स्वस्थ हुए है।
प्राप्त जानकारी अनुसार पिछले 24 घंटे में 604 कोरोना जांच हेतु सेंपल लिए गए है वही अब तक जिले में कुल 84577 संदिग्ध व्यक्तियों के नमूने जांच हेतु लिए जा चुके हैं जिसमें से अब तक 3334 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गए हैं, जिनमें 2442 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं।
वर्तमान में कोरोना के 879 एक्टिव केस हैं, जिनमें से 765 मरीज होंम कोरोनटाइन हैं, जिनकी मॉनिटरिंग कोविड़ कमांड एवं कंट्रोल सेंटर से की जा रहीं।
जानकारी के अनुसार बीते 24 घंटों में जिला अस्पताल सिवनी के कोविड सेंटर में 8 मरीजों को भर्ती किया जाकर उपचार किया जा रहा हैं तथा 145 मरीज होम आईसोलेट किये गए हैं।