सिवनी। मंगलवार की देर शाम शुरु हुआ विवाद रात तक जारी रहा। हद तो तब हो गई जब कोतवाली थाने में हंगामा हो गया। पुलिस ने दोनों पक्षो पर काउंटर केस दर्ज किया है। दूसरे दिन बुधवार को दूसरे पक्ष के भाजपा नेता और अधिवक्ता विनोद सोनी पर अज्ञात शख्स ने बेसबाल के डण्डे से गणेश चौक के पास हमला किया गया।
इस हमले के वाद उन्हें जिला अस्पताल में ले जाया गया जहा प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें नागपुर रेफर किया गया है। मंगलवार शाम को आपसी तनातनी से भाजपा पदाधिकारियों में झगड़ा हुआ था। मारपीट के बाद दोनों पक्ष कोतवाली भी गए थे। हालाँकि इस घटना के बाद जिला स्टार नहीं बल्कि प्रदेश स्तर तक राजनैतिक महकमे में खलबली मच गई है.
यह है पूरी घटना
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम शुक्रवारी चौक पर मेडिकल शॉप से भाजपा जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र उर्फ गुड्डू ठाकुर दवा खरीद रहे थे। वहां भाजपा जिला मंत्री व वकील विनोद सोनी से गुड्डू भी आ गए। पुरानी रंजिश को लेकर दोनों भाजपाई नेताओं में किसी बात को लेकर कहासुनी हाे गई।
कहासुनी होते विवाद इतना बढ़ा कि झूमाझपटी हो गई, किसी तरह तरह वहां से नरेन्द्र गुड्डू ठाकुर खुदको बचाते हुए वहां से बचकर निकला और उसने अपने साथियों को बुला लिया। इसी तरह यहाँ विनोद सोनी ने भी अपने पक्ष के लोगों को बुला लिया।
इसके बाद जब नरेन्द्र ठाकुर थाने पहुंचा तो वहां विनोद सोनी पहले से ही मौजूद था और फिर थाने में भी दोनों पक्शोने के लोगों के बीच हंगामा हो गया। इन सबके बीच कोतवाली पुलिस ने वहां के लोगों को शांत किया। और कोतवाली पुलिस ने नरेन्द्र गुड्डू और विनोद सोनी की शिकायत पर काउंटस केस दर्ज किया। दोनो पर धारा 294,323,506,34 के तहत मामला दर्ज किया है।
बेसबाल के डंडे से फोड़ा सिर
इसके बाद बुधवार शाम गणेश चौक क्षेत्र में बाइक से जा रहे विनोद सोनी पर अज्ञात नकाबपोश ने बेसबाॅल का डंडा सिर पर मार दिया। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया। घायल सोनी को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां नागपुर रैफर कर दिया गया है।
हमलावर कौन थे इसका फिलहाल पता नहीं चल पाया है। कोतवाली टीआई महादेव नागोतिया ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है। हमले के बाद वकील इकट्ठा हो गए। अधिवक्ता संघ के पदाधिकारी कोतवाली थाना भी पहुंच गए थे। वहीं, भाजपा जिलाध्यक्ष आलोक दुबे ने कहा कि पार्टी इस मामले में दोनों पर कार्रवाई करेगी।