सिवनी: लापरवाही बरतने वाले 2 शिक्षक को कलेक्टर ने किया निलंबित और 11 को नोटिस

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

Seoni Collector : Dr Fating Rahul Haridas

सिवनी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ राहुल हरिदास फटिंग ने निर्वाचन कार्यों में लापरवाही बरतने पर दो शिक्षकों को निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं। इसी तरह कुल 11 सेक्टर अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

निलंबित किए गए शिक्षकों में उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय बरघाट में प्राथमिक शिक्षक के रूप में पदस्थ शिवरतन धुर्वे, जो कि मतदान अधिकारी क्रमांक-2 के रूप में पदस्थ किए गए थे, किंतु यह शुक्रवार 24 जून को मतदान सामग्री वितरण स्थल पर अनुपस्थित पाए गए। जिसके चलते उन्हें निलंबित करने के आदेश किए गए हैं।

इसी तरह शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राथमिक शिक्षक गुलाब सिंह सरूते विगत 22 जून को शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय लखनादौन में आयोजित हुए मतदान दलों के प्रशिक्षण में शराब के नशे में पाए गए, जिसके चलते इन्हें भी निलंबित किया गया है।

इसी तरह शुक्रवार 24 जून प्रथम चरण के मतदान को लेकर सिवनी एवं बरघाट में मतदान दलों को मतदान सामग्री वितरण किया गया, इस दौरान कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग के निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए कुल 11 सेक्टर अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।

जिसमें सेक्टर बंडोल के सेक्टर अधिकारी सहायक यंत्री भूपेन्द्र सिंह उइके, कलारबांकी के सेक्टर अधिकारी सहायक यंत्री ऋषभ साहू, सेक्टर चंदनवाड़ा कलॉ के सेक्टर अधिकारी पवन कुमार पटवा, कान्हींवाड़ा के सेक्टर अधिकारी जिला रोजगार अधिकारी विनोद कुमार सदाफल, नरेला के सेक्टर अधिकारी सहायक संचालक कृषि पवन गौरव एवं गोपालगंज के सेक्टर अधिकारी सहायक संचालक उद्यान श्रीमती आशा उपवंशी वासेवार तथा डोरली छतरपुर के सेक्टर अधिकारी ध्रुव कुमार झारिया को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

इसी तरह बरघाट के सेक्टर पखारा के सेक्टर अधिकारी उपसंचालक सामाजिक न्याय वीएस बघेल, खूट के सेक्टर अधिकारी संजय जाटव, अरी के सेक्टर अधिकारी कार्यपालन यंत्री आरईएस प्रेमकुमार कुसमारे तथा आमागढ़ के सेक्टर अधिकारी जिला खनिज अधिकारी आर के खातरकर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment