सिवनी, 03 जनवरी। जिले के कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डॉ.राहुल हरिदास फटिंग ने बिना अटेण्ड किए अन्य लेबल पहुंची शिकायतों पर प्रति शिकायत 100 रूपये के मान से कुल 36 अधिकारियों 8300 रूपये का अर्थदण्ड आरोपित करने के आदेश सोमवार को किए हैं।
कलेक्टर कार्यालय से मिली जानकारी में बताया गया कि बिना अटेण्ड किए अन्य लेबल पर पहुंची शिकायतों में ऊर्जा विभाग के कनिष्ठ अभियंता वीनित कुमार तेकाम 200 रूपये, ऊर्जा विभाग के कनिष्ठ अभियंता एस.के.तिवारी 600 रूपये, कनिष्ठ अभियंता कज वर्मा 100 रूपये, कनिष्ठ अभियंता यस.के.पांडेय 100 रूपये, कनिष्ठ अभियंता राजीव सिंह पर 800 रूपये राशि, कनिष्ठ अभियंता राहुल प्रकाश पर 300 रूपये राशि, कनिष्ठ अभियंता एन.के.जैन पर 700 रूपये राशि, कनिष्ठ अभियंता के.के.उईके पर 200 रूपये राशि, कनिष्ठ अभियंता राहुल प्रकाश पर 100 रूपये राशि का अर्थदंड अधिरोपित किया गया है।
इसी प्रकार कृषि विकास विभाग के उप संचालक कृषि सिवनी मोरिस नाथ पर 200 रूपये, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कोमल प्रसाद डेहरिया पर 100 रूपये, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी ,टी.एस.मर्सकोले पर 200 रूपये, फसल बीमा-कृषि कल्याण विभाग के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी बी.एस.गोंड पर 600 रूपये, खाद्य आपूर्ति विभाग के कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सुश्री ज्योति पटले पर 100 रूपये, खाद्य आपूर्ति विभाग के कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी प्रतीक कुमार तिवारी पर 100 रूपये, जिला आपूर्ति अधिकारी शैलेष कुमार शर्मा पर 100 रूपये, सहायक आपूर्ति अधिकारी गीतराज गेडोम पर 100 रूपये, पुलिस विभाग के उपनिरीक्षक संतोष धुर्वे, निरीक्षक श्रीमती गोदावरी नायक, निरीक्षक एस.डी.सनोडिया व निरीक्षक मनोज गुप्ता पर 100-100 रूपये एवं निरीक्षक रमन सिंह मरकाम पर 400 रूपये, जेल विभाग के सहायक जेल अधीक्षक सुश्री अनुभा चैधरी पर 100 रूपये, नगरपालिका,नगर परिषद,अन्य नगर निकाय के सीएमओ विक्रम सिंह झारिया पर 100 रूपये, स्वच्छ भारत मिशन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कुमारी उषा किरण गुप्ता पर 200 रूपये अर्थदंड अधिरोपित किया गया है।
इसी क्रम में लोक स्वास्थ्य विभाग के खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ.आर.जे.प्रसाद पर 300 रूपये, विकासखंड चिकित्सा अधिकारी डॉ.अमृत लाकरा पर 700 रूपये, विकासखंड चिकित्सा अधिकारी डॉ.डी.बैनर्जी पर 100 रूपये, विकासखंड चिकित्सा अधिकारी डॉ.बलराम सिंग सोलंकी पर 200 रूपये, विकासखंड चिकित्सा अधिकारी डॉ.भारती सोनकेशरिया पर 500 रूपये व विकासखंड चिकित्सा अधिकारी डॉ.उषा श्रीपांडे पर 100 रूपये और वन विभाग के परिक्षेत्र अधिकारी मनीराम उइके पर 200 रूपये, मध्यप्रदेश असंगठित कर्मकार कल्याण मंडल संबल योजना विभाग के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्रीमती सुमन खातरकर पर 400 रूपये, सामाजिक न्याय एवं निःशक्त कल्याण विभाग के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत लखनादौन अखिल सहायक श्रीवास्तव पर 100 रूपये तथा लोक शिक्षण विभाग के डीईओ जी.एस.बघेल पर 100 रूपये राशि का अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया है।