Home » सिवनी » सिवनी: मठ मंदिर क्षेत्र में हुई चिंटू कश्यप की हत्या, 2 आरोपी गिरफ्तार

सिवनी: मठ मंदिर क्षेत्र में हुई चिंटू कश्यप की हत्या, 2 आरोपी गिरफ्तार

By: SHUBHAM SHARMA

On: Sunday, October 1, 2023 7:26 PM

Math-Mandir-Murder
Google News
Follow Us

सिवनी (Seoni News)। दिनांक 29/09/23 को थाना कोतवाली अंतर्गत नवदीप स्कूल के सामने मठ मंदिर के पास चाकूबाजी की घटना में मृतक चिंटू उर्फ मठा उर्फ आनदं कश्यप निवासी अंबेडकर वार्ड की मृत्यु होने की सूचना पर सूचना पर देहाती नालसी लेकर थाना कोतवाली में अपराध 889 / 23 धारा 302, 34 ताहि का कायम कर विवेचना मे लिया गय।

गणेश विसर्जन के दौरान हुई घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक सिवनी राकेश कुमार सिंह के द्वारा अति.पु. अधीक्षक सिवनी गुरूदत्त शर्मा के निर्देशन मे एवं सिवनी एसडीओपी पुरुषोत्तम सिंह मरावी के मार्गदर्शन में फरार आरोपियो की गिरप्तारी हेतु थाना प्रभारी सतीश तिवारी के नेतृत्व मे टीम गठित की गई । जो आरोपियो की पतासाजी हेतु हरसंभव स्थान पर लगातार पतारसी कर आरोपियो को गिरप्तार करने में दो दिवस मे सफलता प्राप्त की ।

घटना का विवरण दिनांक 29/09/23 को गणेश विसर्जन के दौरान आजाद वार्ड निवासी – चिंटू उर्फ आनंद कश्यप का पियूष हेडाउ ओर उसके भाई निक्की उर्फ निखिल हेडाऊ का डीजे में नाचते समय धक्का लगने की बात पर वाद विवाद हुआ निक्की ने आनंद को पीछे से पकड़ा और पियूष ने चाकू से आनंद को चाकू मार दिया चाकू लगने से आनंद गिर गया निक्की और पियूष मौके पर उसे छोडकर भाग गये।

सूचना कर्ता प्रकाश कश्यप पिता किशनलाल कश्यप आजाद वार्ड की रिपोर्ट पर आरोपी निक्की हेडाउ एवं पियूष हेडाउ के विरूद्ध अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया आरोपी के मौके से फरार होने पर तत्काल घेरांबदी कर निक्की कश्यप को घटना के दूसरे दिन ही नगझर बायपास से पकड़ा गया उसके पास से जेब मे रखा एक चाकू जप्त किया गया एवं अन्य आरोपी पियूष हेडाउ को दिनांक 30/09 / 23 को छिदवाडा रोड ओवरब्रिज के पास घेराबंदी कर पकड़ा गया । घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद किया गया है आरोपियो की शीघ्र गिरप्तारी मे मेहनत और लगन से कार्य करने वाली टीम को पुलिस अधीक्षक सिवनी के द्वारा पुरूस्कृत करने की घोषणा की है।

गिरप्तार आरोपी में – 01 निक्की उर्फ निखिल हेडाऊ पिता रोशनलाल हेडाऊ, उम्र 21 साल नि. आजाद वार्ड सिवनी । 02. पियूष हेडाऊ पिता रोशनलाल हेडाऊ उम्र 18 साल नि. आजाद वार्ड सिवनी

सराहनीय भूमिका – निरी सतीश तिवारी थाना प्रभारी कोतवाली उनि राहुल काकोडिया उनि – जयशंकर उइके, उनि अशोक बघेल, उनि दिलीप पंचेश्वर, सउनि देवेन्द्र जायसवाल, प्रआर 339 मुकेश विश्वकर्मा, आर अमित रघुवंशी, नितेश राजपूत, अजय बघेल. गौरीशंकर, सतीश इवनाती, गुलाब कुमरे, रेवाराम रघुवंशी की भूमिका सराहनीय रही।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment